लक्सर: उत्तराखंड में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं और कई जगह जलभराव की समस्या पैदा हो गई. वहीं लक्सर में पानी की निकासी न होने पर प्रशासन की पोल खोल दी है. गांव के रास्ते तालाब बन गए हैं. हरिद्वार रोड स्थित नेहरू इंटर कॉलेज बादशाहपुर में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कॉलेज व प्राथमिक विद्यालय विद्यालय में बरसात का पानी भर गया. जिससे कॉलेज के भवन को भी खतरा बना हुआ है.
वहीं कॉलेज के प्रबंधक अभय प्रधानाध्यापक ने ग्राम प्रधान पर समय रहते गांव की नालियों व कॉलेज के पास बने तालाब की सफाई की उचित व्यवस्था न करने का आरोप लगाया है. कॉलेज प्रशासन एवं ग्रामीण संबंधित अधिकारियों से जलभराव की समस्या के समाधान को लेकर कई बार बात कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. यहां तक की कॉलेज प्रबंधन एवं ग्रामीण जिलाधिकारी से भी पानी की निकासी व कॉलेज के भवन को बचाने के लिए प्रार्थना पत्र दे चुके हैं. वहीं कॉलेज के प्रधानाचार्य रिशिपाल सिंह का कहना है कि पिछले 5 वर्षों से गांव में पानी की निकासी व कॉलेज के पास बने तालाब के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने से बरसात में जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है.