नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मानसून की बारिश लगातार हो रही है. इस कड़ी में रविवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई. बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव हो गया और जाम लगने की खबरें सामने आ रही है. आज छुट्टी का दिन होने की वजह से सड़कों पर लोग कम थे, जिसकी वजह से लोगों को कम परेशानी हुई. दिल्ली के एमबी रोड पर जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हो गया है.
बदरपुर-मेहरौली सड़क पर भी बारिश के बाद कई जगह जल भराव हुआ, जिससे यातायात प्रभावित होने की खबर सामने आई है. इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से इस रास्ते से बचने की अपील की है. दिल्ली में जब भी बारिश होती है तब एमबी रोड पर जलभराव हो जाता है. इससे जाम की समस्या हो जाती है. दक्षिण दिल्ली का एमबी रोड एक प्रमुख सड़क है, जो बदरपुर को महरौली से जोड़ता है. जिस पर प्रतिदिन लाखों लोग यातायात करते हैं.