नई दिल्ली:दिल्ली में शुक्रवार को तड़के सुबह से हो रही बारिश के कारण दिल्ली का मौसम बेहद सुहाना हो गया, लेकिन उसके बाद दिल्ली वालों को समस्याएं भी झेलनी पड़ रही है. मुनिरका के पास यहां बारिश के कारण जलभराव हो गया है. जिसकी वजह से भारी जाम लगा हुआ है. वहीं साकेत मेट्रो स्टेशन के पास कमर तक पानी भरा हुआ है. जिसके चलते दो पहिया वाहनों को जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
साकेत मेट्रो स्टेशन के पास पानी भर जाने के कारण मेट्रो में जाने वाले यात्री पैदल ही पानी से होकर गुजरते दिखे. कोई हाथों में अपने जूते लेकर चल रहा था तो कोई चप्पल. बारिश रुक जाने के घंटो बाद तक यहां पर लगभग घुटनों तक पानी लगा हुआ है. लोग इसी जल भराव से होकर साकेत मेट्रो स्टेशन के लिए जा रहे हैं. दिल्ली में अक्सर बारिश के बाद यही स्थिति देखने को मिलती है. इससे साफ जाहिर होता है कि मानसून आने से पहले सिविक एजेंसियों के द्वारा दिल्ली में क्या तैयारीयां की गई थी. मेहरौली बदरपुर रोड पर आलम यह है कि जल भराव के चलते एक भी वाहन चालक इस सड़क से होकर गुजरने को तैयार नहीं है.