दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के इन इलाकों में आज से 18 घंटे तक नहीं होगी पानी सप्लाई, अभी कर लें स्टोर

Delhi water supply: दिल्ली के कई इलाकों में 16 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से 17 अक्टूबर सुबह 4 बजे तक पानी सप्लाई बाधित रहेगी.

दिल्लीवालों पानी स्टोरेज कर लो
दिल्लीवालों पानी स्टोरेज कर लो (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 15, 2024, 8:41 PM IST

Updated : Oct 16, 2024, 6:12 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के बुधवार और गुरुवार को कई इलाकों में पानी सप्लाई बाधित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, रख-रखाव और मेंटेनेंस वर्क के चलते राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में 18 घंटे तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी. इसलिए प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से दिल्ली जल बोर्ड ने अभी से पानी स्टोर करने की सलाह दी है.

इन इलाकों में नहीं होंगी पानी सप्लाई:दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, प्रभावित क्षेत्रों में बवाना गांव और उसके आसपास की कॉलोनियों, सुल्तानपुर डबास गांव, पुठ खुर्द गांव, बरवाला गांव, माजरा डबास गांव, चांदपुर गांव, वार्ड 35 के तहत कंजवाला और वार्ड 36 के रानी खेड़ा एवं आसपास के इलाके शामिल हैं.

इन इलाकों में भी पानी की किल्लत:राजधानी दिल्ली में गर्मी के मौसम में अधिकतर इलाकों में पानी की किल्लत रही. अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके बावजूद राजधानी के कुछ इलाकों में लोगों को पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. जानकारी के अनुसार, हरी नगर विधानसभा इलाके के नांगल सहित कुछ अन्य इलाकों में लोगों को पानी की किल्लत हो रही है. लोगों को मजबूरी में बाजार से पानी खरीकर पीना पड़ रहा है. इस इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि उनके यहां पानी की किल्लत कई महीनों से चल रही है. ऐसे में कई बार जल बोर्ड से शिकायत भी की, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला, पानी नहीं.

"बवाना जल संयंत्र से निकलने वाली 1000 मिमी व्यास वाली बवाना जल मुख्य लाइन में इंटरकनेक्शन कार्य के कारण, 16 अक्टूबर सुबह (सुबह 10 बजे) से 17 अक्टूबर को तड़के (सुबह 4 बजे) तक, यानी बवाना क्षेत्र के कमांड क्षेत्रों में 18 घंटे तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी." -दिल्ली जल बोर्ड

पानी के लिए लोगों में लड़ाई:हरी नगर विधानसभा इलाके में लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद टैंकर आता है तो उस पर काफी भीड़ लग जाती है. कई बार तो झगड़ा भी हो दजाता है. इतना ही नहीं टैंकर से पानी की पूर्ति भी नहीं हो पाती हैं. क्योंकि लोग पीने के लिए तो बाल्टी डब्बे में पीनी ले लेते हैं, लेकिन बाकी कामों के लिए पानी कहां से लाएं.

बीते मई-जून में दिल्ली ने झेला था जल संकट: इसी साल मई-जून में दिल्ली को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ा था. तब दिल्ली जल बोर्ड ने ऐलान किया था कि जितने इलाकों में सुबह शाम पानी की सप्लाई आती है, वहां हालात समान्य होने तक सिर्फ एक ही टाइम पानी सप्लाई होगी. साथ ही लोगों से पानी की बर्बाद ना करने की अपील भी की गई थी. जल बोर्ड द्वारा पानी की बर्बादी रोकने के लिए टीम की तैनाती की गई थी.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली के इन इलाकों में 5 दिन तक रहेगी पानी की किल्लत, पहले से कर लें अपना इंतजाम!
  2. दिल्ली की 17 कॉलोनियों को आज और कल नहीं मिलेगा पानी, जानें कौन से हैं एरिया
Last Updated : Oct 16, 2024, 6:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details