नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के बुधवार और गुरुवार को कई इलाकों में पानी सप्लाई बाधित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, रख-रखाव और मेंटेनेंस वर्क के चलते राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में 18 घंटे तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी. इसलिए प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से दिल्ली जल बोर्ड ने अभी से पानी स्टोर करने की सलाह दी है.
इन इलाकों में नहीं होंगी पानी सप्लाई:दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, प्रभावित क्षेत्रों में बवाना गांव और उसके आसपास की कॉलोनियों, सुल्तानपुर डबास गांव, पुठ खुर्द गांव, बरवाला गांव, माजरा डबास गांव, चांदपुर गांव, वार्ड 35 के तहत कंजवाला और वार्ड 36 के रानी खेड़ा एवं आसपास के इलाके शामिल हैं.
इन इलाकों में भी पानी की किल्लत:राजधानी दिल्ली में गर्मी के मौसम में अधिकतर इलाकों में पानी की किल्लत रही. अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके बावजूद राजधानी के कुछ इलाकों में लोगों को पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. जानकारी के अनुसार, हरी नगर विधानसभा इलाके के नांगल सहित कुछ अन्य इलाकों में लोगों को पानी की किल्लत हो रही है. लोगों को मजबूरी में बाजार से पानी खरीकर पीना पड़ रहा है. इस इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि उनके यहां पानी की किल्लत कई महीनों से चल रही है. ऐसे में कई बार जल बोर्ड से शिकायत भी की, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला, पानी नहीं.