अनूपगढ़. राजस्थान के अनूपगढ़ पंचायत समिति में शुक्रवार को आमसभा की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक काफी हंगामेदार रही. जनप्रतिनिधियों ने जलदाय विभाग के प्रति रोष प्रकट करते हुए विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों पर घोटाला करने का आरोप लगाया और विधायक की मौजूदगी में धरना दिया. बैठक में मौजूद पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र बिश्नोई ने बताया कि पिछली बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था, लेकिन उस प्रस्ताव को आगे नहीं भिजवाया गया. इस पर गुस्साए जनप्रतिनिधयों ने बीच बैठक में ही धरना लगा दिया.
विधायक शिमला नायक और विकास अधिकारी राजेंद्र जोईया के आश्वासन के बाद जनप्रतिनिधियों ने धरना समाप्त कर बैठक में हिस्सा लिया. बैठक के दौरान सरपंच पति जगदीश सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत करीब ढाई करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है, लेकिन अधिकारियों द्वारा एक पाइपलाइन ही डाली गई है. सरपंच ने विभाग के अधिकारियों से खर्च किए गए ढाई करोड़ रुपए का हिसाब मांगा, लेकिन अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं था.