बिलासपुर:आज विश्व जल दिवस है. इस दिन को जल संरक्षण के साथ ही पानी की किल्लत खत्म करने के प्रयास के तौर पर मनाया जाता है. हालांकि आज ही के दिन बिलासपुर के कई इलाके के लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं. दरअसल, बिलासपुर नगर निगम ने 21 मार्च से लेकर 24 मार्च तक के लिए पानी की सप्लाई को बंद कर दिया है. निगम ने अमृत मिशन योजना के कार्यों का हवाला देते हुए वाटर सप्लाई बंद किया है. इस बीच भीषण गर्मी में क्षेत्र के लोगों को पानी के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है.
21 मार्च से 24 मार्च तक वाटर सप्लाई बंद: दरअसल, बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के आधे से अधिक लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. नगर निगम ने अमृत मिशन योजना के तहत चल रहे कार्यों की वजह से 21 मार्च से लेकर 24 मार्च तक पानी की सप्लाई बंद कर दी है. पानी की सप्लाई बंद होने की वजह से क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है. हालांकि इस बीच नगर निगम कुछ एक इलाकों में पानी का टैंकर भेज कर पानी की आपूर्ति कर रहा है. हालांकि निगम की ये व्यवस्था भी ऊंट के मुंह में जीरा के समान साबित हो रहा है. क्षेत्र में कुछ ऐसे भी इलाके हैं, जहां अधिक जनसंख्या के कारण पानी की खपत अधिक है. ऐसे क्षेत्रों में एक टैंकर पानी पर्याप्त साबित नहीं हो रहा है. नगर निगम इस मामले में पानी के टैंकर पहुंचाने की बात तो कहता है, लेकिन निगम द्वारा जितना पानी पहुंचाया जा रहा है वो काफी नहीं.