ETV Bharat / state

कोरबा में स्वच्छता महाअभियान का आगाज, सर्वेक्षण में 5 स्टार रैंकिंग पाने की कवायद तेज - CLEANLINESS CAMPAIGN IN KORBA

29 तक स्पेशल ड्राइव का आयोजन किया जाएगा. साफ सफाई के लिए नगर पालिका निगम युद्ध स्तर पर काम में जुटा है.

CLEANLINESS CAMPAIGN IN KORBA
5 स्टार रैंकिंग पाने की कवायद तेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 26, 2025, 1:23 PM IST

कोरबा: नगर पालिक निगम कोरबा में वार्ड और बस्तियों की सम्पूर्ण सफाई के लिए स्वच्छता महाअभियान शुरु किया गया. अभियान के पहले दिन वार्ड नंबर 1 रामसागरपारा और वार्ड नंबर 29 पोड़ीबहार में मेगा स्वच्छता ड्राइव चलाया गया. आयुक्त आशुतोष पाण्डेय इन दोनों वार्डो में पहुंचे और चल रहे साफ सफाई के कामों का निरीक्षण किया. आयुक्त ने नगर पालिका निगम के कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए. आयुक्त ने लोगों से भी अपील की है कि वो साफ सफाई में अपना योगदान दें. गली और मोहल्ले को साफ रखें. नालियों में कचरा नहीं डालें. कचरा लेने आए स्वच्छता दीदियों के रिक्शें में ही कचला डंप करें.

फाइव स्टार रेटिंग का करेंगे दावा: केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार निगम फाइव स्टार रेटिंग का दावा करने वाली है. स्वछता टीम भी जल्द ही शहर में पहुंच सकती है. इसके मद्देनजर नगर पालिक निगम का स्वच्छता पर खास फोकस है. शनिवार से शुरू हुए स्वच्छता महाअभियान के दौरान नाले और नालियों के ऊपर से स्लेब हटाकर उनकी सतह से सफाई की जा रही है. सड़क किनारे जमी हुई धूल, मिट्टी, बर्म, झाड़ियों की सफाई, कचरे का त्वरित उठाव और परिवहन, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है.

डोर टू डोर कचरा कलेक्शन: आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आम लोगों से निगम के नियमित साफ सफाई की जानकारी भी हासिल की. आयुक्त नेे लोगों से पूछा कि उनकी गली और घर से कचरा लेने के लिए रिक्शा प्रतिदिन आता है या नहीं, उनके घरों में डस्टबिन है या नहीं. रामसागरपारा में एक व्यक्ति द्वारा तोड़े गए घर का मलवा और भवन निर्माण सामग्री सड़क पर डम्प की गई थी. निगम अमले ने इस पर कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति पर लगाया है साथ ही सी.एण्ड डी.वेस्ट को तत्काल हटा लेने के निर्देश दिए हैं.

खाली पड़े प्लाटों में मिली गंदगी: आयुक्त ने अपने दौरे में पाया कि वार्डो में अनेक स्थानों पर खाली भूखण्ड छोड़े गए हैं. इन खाली पड़े भूखण्डों में काफी मात्रा में कचरा, प्लास्टिक अपशिष्ट बिखरा पड़ा है. आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित भूखण्ड मालिकों को नोटिस दें और उन्हें अपने भूखण्डों की साफ सफाई कराने और भूखण्डों को व्यवस्थित करने के निर्देश जारी करें, ताकि शहर को साफ सुथरा रखा जा सके.

''योग्य प्रत्याशी चुनना आपकी जिम्मेदारी'', फर्स्ट टाइम वोटरों से बोले कोरबा कलेक्टर और एसपी
कोरबा नगरीय निकाय चुनाव, पांच निकायों में बीजेपी की सूची जारी, नगर निगम कोरबा के लिए इंतजार
गणतंत्र दिवस पर विशेष परेड, फॉरेस्ट की टीम पहली बार होगी शामिल, 10 प्लाटून की रिहर्सल पूरी

कोरबा: नगर पालिक निगम कोरबा में वार्ड और बस्तियों की सम्पूर्ण सफाई के लिए स्वच्छता महाअभियान शुरु किया गया. अभियान के पहले दिन वार्ड नंबर 1 रामसागरपारा और वार्ड नंबर 29 पोड़ीबहार में मेगा स्वच्छता ड्राइव चलाया गया. आयुक्त आशुतोष पाण्डेय इन दोनों वार्डो में पहुंचे और चल रहे साफ सफाई के कामों का निरीक्षण किया. आयुक्त ने नगर पालिका निगम के कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए. आयुक्त ने लोगों से भी अपील की है कि वो साफ सफाई में अपना योगदान दें. गली और मोहल्ले को साफ रखें. नालियों में कचरा नहीं डालें. कचरा लेने आए स्वच्छता दीदियों के रिक्शें में ही कचला डंप करें.

फाइव स्टार रेटिंग का करेंगे दावा: केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार निगम फाइव स्टार रेटिंग का दावा करने वाली है. स्वछता टीम भी जल्द ही शहर में पहुंच सकती है. इसके मद्देनजर नगर पालिक निगम का स्वच्छता पर खास फोकस है. शनिवार से शुरू हुए स्वच्छता महाअभियान के दौरान नाले और नालियों के ऊपर से स्लेब हटाकर उनकी सतह से सफाई की जा रही है. सड़क किनारे जमी हुई धूल, मिट्टी, बर्म, झाड़ियों की सफाई, कचरे का त्वरित उठाव और परिवहन, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है.

डोर टू डोर कचरा कलेक्शन: आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आम लोगों से निगम के नियमित साफ सफाई की जानकारी भी हासिल की. आयुक्त नेे लोगों से पूछा कि उनकी गली और घर से कचरा लेने के लिए रिक्शा प्रतिदिन आता है या नहीं, उनके घरों में डस्टबिन है या नहीं. रामसागरपारा में एक व्यक्ति द्वारा तोड़े गए घर का मलवा और भवन निर्माण सामग्री सड़क पर डम्प की गई थी. निगम अमले ने इस पर कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति पर लगाया है साथ ही सी.एण्ड डी.वेस्ट को तत्काल हटा लेने के निर्देश दिए हैं.

खाली पड़े प्लाटों में मिली गंदगी: आयुक्त ने अपने दौरे में पाया कि वार्डो में अनेक स्थानों पर खाली भूखण्ड छोड़े गए हैं. इन खाली पड़े भूखण्डों में काफी मात्रा में कचरा, प्लास्टिक अपशिष्ट बिखरा पड़ा है. आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित भूखण्ड मालिकों को नोटिस दें और उन्हें अपने भूखण्डों की साफ सफाई कराने और भूखण्डों को व्यवस्थित करने के निर्देश जारी करें, ताकि शहर को साफ सुथरा रखा जा सके.

''योग्य प्रत्याशी चुनना आपकी जिम्मेदारी'', फर्स्ट टाइम वोटरों से बोले कोरबा कलेक्टर और एसपी
कोरबा नगरीय निकाय चुनाव, पांच निकायों में बीजेपी की सूची जारी, नगर निगम कोरबा के लिए इंतजार
गणतंत्र दिवस पर विशेष परेड, फॉरेस्ट की टीम पहली बार होगी शामिल, 10 प्लाटून की रिहर्सल पूरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.