सोलन: तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण सोलन में भी नदी-नाले सूखने की कगार पर हैं. जिले में कुल 756 पेयजल योजनाएं हैं जिनमें से 248 पेयजल योजनाएं जलस्तर घटने के कारण बाधित हुई हैं.
इस कारण जल शक्ति विभाग तीन से चार दिनों के बाद पानी की सप्लाई अलग-अलग क्षेत्रों में कर रहा है. पेयजल योजनाओं में से 60 योजनाएं सोलन क्षेत्र की हैं जिनमें पानी की मात्रा कम हो चुकी है. सोलन क्षेत्र में गिरी नदी से पानी दिया जाता है लेकिन इसके साथ ही धर्मपुर सलोगड़ा और सोलन के आसपास के क्षेत्र में भी पानी की सप्लाई की जाती है.
जल शक्ति विभाग सोलन के एसई संजीव सोनी ने बताया कि सोलन को डेली रिक्वायरमेंट के हिसाब से पानी की सप्लाई दी जा रही है. 70 लाख गैलन पानी निगम को जल शक्ति विभाग की ओर से दिया जा रहा है. उन्होंने कहा तापमान में बढ़ोतरी के कारण जल स्तर घटा जरूर है लेकिन लोगों को पेयजल किल्लत ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.