पौड़ी गढ़वाल: जिले में पलायन को रोकने और रोजगार के आयाम को बढ़ाने के लिए प्रशासन की ओर से एंगलिंग, राफ्टिंग, कयाकिंग,ट्रैकिंग और साइक्लिंग जैसे साहसिक खेलों की शुरुआत की गई है. इन खेलों की मदद से यहां लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
जिला प्रसाशन पौड़ी की ओर से जनपद में आयोजित हो रहे नयार उत्सव 2024 के तहत एंगलिंग,राफ्टिंग, कयाकिंग,ट्रैकिंग और साइक्लिंग जैसे साहसिक खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से लोग प्रतिभाग करने पहुंचे. जहां एक ओर उमरासू से व्यास घाट तक 8 किलोमीटर राफ्टिंग और कयाकिंग का आयोजन किया गया. बिलखेत से माउंटेन साइक्लिंग का भी आयोजन किया गया.
जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह ने बताया 'आयोजित खेलों के दौरान 8 किलोमीटर की दूरी तक 12 कयाकिंग और 8 राफ्टिंग की टीमों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया. यहां पर राफ्टिंग की अपार संभावना हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रसाशन की ओर से प्रयास किया गया है. इससे क्षेत्र के लोगों को भी रोजगार मिलेगा.