दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: 30 अक्टूबर तक पानी की किल्लत, DJB के उपाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कारण - DELHI WATER CRISIS

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष विनय मिश्रा ने सोनिया विहार जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 28, 2024, 1:01 PM IST

Updated : Oct 28, 2024, 3:44 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष विनय मिश्रा ने रविवार को सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने जल आपूर्ति के वर्तमान संकट और उसके समाधान की दिशा में उठाए जा रहे कदमों का उल्लेख किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि ऊपरी गंगा नहर में मेंटेनेंस के कारण 30 अक्टूबर तक भागीरथी और सोनिया विहार डब्ल्यूटीपी में पानी का ट्रीटमेंट प्रभावित हो रहा है.

हरियाणा औद्योगिक कचरा सीधे यमुना में छोड़ रहा:विनय मिश्रा ने ये भी कहा कि अमोनिया के बढ़े स्तर के कारण ये ट्रीटमेंट प्लांट्स अपनी क्षमता से 20 से 30 प्रतिशत कम क्षमता से काम कर रहे हैं. यह स्थिति खासकर हरियाणा से मिलने वाले इंडस्ट्रियल वेस्ट के कारण उत्पन्न हुई है, जो सीधे यमुना में जाकर अमोनिया का स्तर बढ़ा रहा है. इस कारणवश, वाटर ट्रीटमेंट संभव नहीं हो पा रहा है, जिससे दिल्लीवासियों को जल आपूर्ति में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष विनय मिश्रा ने सोनिया विहार जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया (ETV Bharat)

उपाध्यक्ष मिश्रा ने हरियाणा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी नफरत अब दिल्ली के लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार जल्द ही हरियाणा सरकार से इस समस्या के समाधान के लिए बातचीत करेगी. उनका मानना है कि जब तक पानी की गुणवत्ता में सुधार नहीं होगा, तब तक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 100 प्रतिशत क्षमता से नहीं चल पाएंगे.

सीएम आतिशी के साथ होगी चर्चा:उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पानी में सुधार होते ही प्लांट अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य करने लगे. मिश्रा ने इस बात को भी स्पष्ट किया कि दिल्ली में जल संकट की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा सरकार के साथ मिलकर जल्द ही समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि वह मुख्यमंत्री आतिशी से मुलाकात करेंगे और उम्मीद जताई कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में अगले 3-4 दिनों में स्थिति में सुधार होगा और लोगों को स्वच्छ पानी मिल सकेगा.

यह भी पढ़ें-Delhi: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दोबारा मुख्यमंत्री बना तो पानी के सारे बिल कर देंगे माफ

Last Updated : Oct 28, 2024, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details