गरियाबंद: इन दिनों बढ़ती गर्मी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट बढ़ता जा रहा है. कई गांवों में लोगों को पेयजल के लिए भी जद्दोजहद करना पड़ रहा है. इस बीच गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक के झरबहाल गांव में जल संकट से यहां की महिलाएं जूझ रही हैं. आक्रोशित महिलाओं ने सड़क पर उतर प्रदर्शन किया है. साथ ही जल समस्या दूर न होने पर आंदोलन की चेतावनी दे रही हैं.
महिलाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी:दरअसल, ये मामला गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक का है. यहां झरबहाल गांव के लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. भीषण गर्मी में पानी की किल्लत झेल रही गांव की महिलाओं ने अपनी परेशानियों को प्रशासन को बताया. हालांकि उनकी जल समस्या का निदान नहीं हो पाया है. ऐसे में अब आक्रोशित महिलाओं आंदोलन की चेतावनी दे रही है. इन महिलाओं का कहना है कि गांव में पेय जल के लिए एक मात्र बोर वेल है, जिसे निर्माणाधीन हाइवे से सटा होने का कारण हटा दिया गया है. 1500 की आबादी वाले इस गांव में अधिकतर बोर सूख चुका है. वहीं, इस इकलौते बोरवेल को बंद होने से महिलाओं को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है.