उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेस अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में पानी का संकट, किडनी मरीजों की बढ़ी आफत - Dialysis Center in Haldwani - DIALYSIS CENTER IN HALDWANI

Water Problem In Haldwani Dialysis Center हल्द्वानी में बेस अस्पताल में रोजाना मरीज डायलिसिस कराने पहुंचते हैं. लेकिन इन दिनों बेस हॉस्पिटल में पानी की समस्या बनी हुई है. जिससे डायलिसिस सेंटर को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. वहीं डायलिसिस सेंटर में टैंकरों से भी पानी की आपूर्ति की जा रही है.

Haldwani base hospital
हल्द्वानी बेस हॉस्पिटल (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 18, 2024, 2:35 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 4:23 PM IST

हल्द्वानी बेस अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में पानी का संकट (वीडियो-ईटीवी भारत)

हल्द्वानी: भीषण गर्मी के बीच हल्द्वानी के कई क्षेत्र में पानी का संकट खड़ा हो गया है. वहीं सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल का डायलिसिस केंद्र भी पानी की समस्या से जूझ रहा है. आलम यह है कि डायलिसिस सेंटर को आपूर्ति के अनुसार पानी नहीं मिलने पर मरीज का आधा अधूरा डायलिसिस हो रहा है.

ऐसे में कुमाऊं भर से आने वाले किडनी रोगियों के डायलिसिस करने के लिए लिए आफत खड़ी हो रही. हालांकि टैंकरों की मदद से केंद्र संचालक पानी की व्यवस्था कर काम चला रहे हैं. हल्द्वानी के बेस अस्पताल में पीपीपी मोड पर डायलिसिस केंद्र संचालित होता है. सेंटर को अस्पताल के कनेक्शन से ही पानी की सप्लाई मिलती है. केंद्र संचालक के अनुसार शहर में पानी की समस्या की वजह से सेंटर पर भी पानी का संकट बना हुआ है.

हल्द्वानी के बेस अस्पताल में संचालित होने वाला डायलिसिस सेंटर पीपीपी मोड पर संचालित हो रहा है. जहां रोजाना करीब 100 से 80 मरीज डायलिसिस के लिए अस्पताल पहुंचते हैं. लेकिन भीषण गर्मी में जल संस्थान द्वारा भरपूर मात्रा में पानी सप्लाई नहीं होने का असर डायलिसिस सेंटर पर देखा जा रहा है.

बताया जा रहा है कि हल्द्वानी स्थित डायलिसिस सेंटर को नियमित संचालित करने के लिए रोजाना 40 हजार लीटर से अधिक पानी की जरुरत पड़ती है. लेकिन अधिक गर्मी होने के पानी भरपूर मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते वैकल्पिक तौर पर टैंकरों के माध्यम से पानी की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन उससे भी पूरा नहीं हो पा रहा है.

डायलिसिस यूनिट के प्रबंधक महेंद्र सिंह का कहना है कि वह जल संस्थान से पानी के टैंकर तो मंगा रहे हैं, लेकिन अस्पताल में अधिक भीड़ और गाड़ियां खड़ी होने के चलते पानी के टैंकरों को भी यहां पहुंचने में समस्या खड़ी होती है. वह इस पूरे मामले में सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी का कहना है कि डायलिसिस यूनिट की समस्या को देखते हुए जल संस्थान और यूनिट के कर्मचारियों के साथ बैठक की समस्या का हल निकाला गया है. उन्होंने कहा है कि गर्मी के चलते पाइपलाइन से पानी की सप्लाई कम हो पा रही है, लेकिन अस्पताल में डायलिसिस मरीजों को किसी तरह का कोई दिक्कत ना हो इसके लिए जल संस्थान द्वारा टैंकर के माध्यम से पानी भेजा जा रहा है.

पढ़ें-उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला, हल्द्वानी बेस अस्पताल के CMS को नोटिस

Last Updated : Jun 18, 2024, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details