ऋषिकेश: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा का जलस्तर काम और ज्यादा हो रहा है. ऐसे में लोगों को नहाते समय सावधानी बरसाने की जरूरत है. थोड़ी सी लापरवाही आपकी जान पर भारी पड़ सकती है. दरअसल मुनिकेरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत नावघाट पर राजस्थान से घूमने आए पांच पर्यटकों में शामिल एक पर्यटक नहाने के दौरान अनियंत्रित होकर गंगा में डूबने लगा. गनीमत रही कि घाट पर ड्यूटी कर रहे जल पुलिस के जवानों ने तत्काल पर्यटक को कुछ ही दूरी पर खींचकर बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई.
गंगा स्नान करते वक्त सतर्कता बरते श्रद्धालु और पर्यटक:इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि पहाड़ों में गंगा नहाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सतर्कता से गंगा स्नान करने के लिए आगाह किया जा रहा है. जल पुलिस की टीम लगातार मुनादी कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है.