उत्तराखंड

uttarakhand

ऋषिकेश में देवदूत बनी जल पुलिस, 'मझधार' में फंसे राजस्थान के युवक को निकाला बाहर - Tourist saved by jal police

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 31, 2024, 10:55 PM IST

Tourist saved by jal police मुनिकेरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत नावघाट पर राजस्थान से घूमने आए पांच पर्यटक नहा रहे थे, तभी एक पर्यटक अनियंत्रित होकर गंगा में डूबने लगा. इसी बीच जल पुलिस ने तत्परता से उसकी जान बचा ली है. पर्यटक और स्थानीय लोगों ने जल पुलिस का आभार व्यक्त किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

ऋषिकेश में देवदूत बनीं जल पुलिस (video-ETV Bharat)

ऋषिकेश: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा का जलस्तर काम और ज्यादा हो रहा है. ऐसे में लोगों को नहाते समय सावधानी बरसाने की जरूरत है. थोड़ी सी लापरवाही आपकी जान पर भारी पड़ सकती है. दरअसल मुनिकेरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत नावघाट पर राजस्थान से घूमने आए पांच पर्यटकों में शामिल एक पर्यटक नहाने के दौरान अनियंत्रित होकर गंगा में डूबने लगा. गनीमत रही कि घाट पर ड्यूटी कर रहे जल पुलिस के जवानों ने तत्काल पर्यटक को कुछ ही दूरी पर खींचकर बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई.

गंगा स्नान करते वक्त सतर्कता बरते श्रद्धालु और पर्यटक:इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि पहाड़ों में गंगा नहाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सतर्कता से गंगा स्नान करने के लिए आगाह किया जा रहा है. जल पुलिस की टीम लगातार मुनादी कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है.

राजस्थान निवासी हैं सैलानी:इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि आज नाव घाट पर अलवर (राजस्थान) से कुछ पर्यटक नहाने के लिए पहुंचे थे, जिसमें से गोविंद गोयल नाम का पर्यटक अचानक गंगा की गहराई में डूबने लगा. नजर पड़ते ही जल पुलिस की टीम ने उसे गंगा में डूबने से बचा लिया. उन्होंने कहा कि पर्यटक के डूबने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details