पटना:एक कहावत है दीया तले अंधेरा. यह आज चरितार्थ हुआ बिहार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू के आवास पर. नीरज कुमार बबलू राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री हैं. इनकी जिम्मेदारी पूरे बिहार में हर लोगों तक पेयजल मुहैया कराने की है लेकिन, विभाग की लापरवाही कहें या फिर सरकार की लापरवाही या नगर निगम की. पीएचईडी विभाग के मंत्री के आवास पर ही पानी नहीं आ रहा है. वह पानी पानी के लिए मोहताज है. ईटीवी की टीम जब उनके आवास पर गई तो, उनके कर्मचारी बाहर से पानी भरकर आवास में पानी की पूर्ति कर रहे थे.
दो दिन से नहीं आ रहा है पानी:दरअसल, नीरज कुमार बबलू लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री हैं. उन्हें अभी मंत्री का आवास नहीं मिला है. वह अभी विधायक फ्लैट में ही रहते हैं. विधायक आवास भी नया-नया बना है. दावा यह किया गया था कि जो नए आवास बने हैं वह बहुत ही सुसज्जित और सभी सुविधाओं से लैस होगा लेकिन, आलम यह है कि यहां पानी की किल्लत है.
बाहर से पानी भर रहे कर्मचारी: विधायक आवास में रह रहे मंत्री नीरज कुमार बबलू सुबह से यूं ही बैठे हुए हैं. पानी के बिना वह कोई भी नित्य कर्म नहीं कर पाए हैं. जब पानी लाते हुए उनके आवास पर ईटीवी की टीम ने देखा और उनके कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि कल से ही पानी नहीं आ रहा है. इसकी शिकायत विभाग से भी किया गया है.
"मंत्री जी ने भी शिकायक की है कि पानी नहीं आ रहा है.अब तक पानी मुहैया नहीं हो पाया है. यह मंत्री जी का विभाग नहीं है. यहां नगर निगम पानी मुहैया कराता है."- कर्मचारी
नीरज कुमार ने दिया गोलमोल जवाब:जब ईटीवी की टीम लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार बबलू के पास पहुंची तो नीरज कुमार बबलू इसी बात की शिकायत नगर विकास विभाग के मंत्री से कर रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि आपके आवास पर पानी नहीं आ रहा है तो वह कुछ भी नहीं कह पाए. उन्होंने गोल-गोल जवाब दिया कि'पानी आ जाएगा. पानी की व्यवस्था हो रही है.'