धौलपुर: क्षेत्र में जोरदार बारिश होने के बाद पार्वती बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है. इससे पार्वती नदी अपने ऊफान पर चल रही है. राजाखेड़ा क्षेत्र में नदी में पानी की जोरदार आवक हुई है. यहां के नादोली गांव की रपट पर हफ्ते भर बाद फिर से तेज रफ्तार पानी की चादर चल रही है. रपट पर इस समय करीब ढाई फ़ीट पानी की चादर चल रही है. शनिवार सुबह मौके पर कोई कर्मचारी नहीं होने से दुपहिया और चारपहिया वाहन चालक बिना रोक टोक रपट से गुजर रहे थे. थोड़ी सी चूक से यहां बड़ा हादसा हो सकता है.
बता दें कि धौलपुर के डांग और करौली क्षेत्र में इस बार भारी बारिश हुई है. इसके बाद पार्वती बांध लबालब हो गया. बांध में पानी छोड़े जाने के कारण सप्ताहभर बाद फिर से पार्वती नदी अपने ऊफान पर चल रही है. जिससे राजाखेड़ा क्षेत्र में नदी में भी पानी की भारी आवक हुई है. ऐसे में नदी की रपटों पर भी तेज रफ्तार पानी की चादर चल रही है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है.