राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऊफान पर पार्वती: बांध से पानी छोड़ने के बाद राजाखेड़ा क्षेत्र में बढ़ा नदी का जलस्तर, रपट पर चली चादर - water level increased in parvati - WATER LEVEL INCREASED IN PARVATI

डांग और ब्रज क्षेत्र में पिछले दिनों जोरदार बारिश हुई थी. इस कारण पार्वती बांध लबालब हो गया था. बांध में पानी छोड़ने के कारण पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे रपट पर चादर चलने लगी है.

water level increased in parvati
राजाखेड़ा क्षेत्र में बढ़ा नदी का जलस्तर, रपट पर चली चादर (Photo ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2024, 1:01 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 1:27 PM IST

राजाखेड़ा क्षेत्र में बढ़ा नदी का जलस्तर, रपट पर चली चादर (Video ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: क्षेत्र में जोरदार बारिश होने के बाद पार्वती बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है. इससे पार्वती नदी अपने ऊफान पर चल रही है. राजाखेड़ा क्षेत्र में नदी में पानी की जोरदार आवक हुई है. यहां के नादोली गांव की रपट पर हफ्ते भर बाद फिर से तेज रफ्तार पानी की चादर चल रही है. रपट पर इस समय करीब ढाई फ़ीट पानी की चादर चल रही है. शनिवार सुबह मौके पर कोई कर्मचारी नहीं होने से दुपहिया और चारपहिया वाहन चालक बिना रोक टोक रपट से गुजर रहे थे. थोड़ी सी चूक से यहां बड़ा हादसा हो सकता है.

बता दें कि धौलपुर के डांग और करौली क्षेत्र में इस बार भारी बारिश हुई है. इसके बाद पार्वती बांध लबालब हो गया. बांध में पानी छोड़े जाने के कारण सप्ताहभर बाद फिर से पार्वती नदी अपने ऊफान पर चल रही है. जिससे राजाखेड़ा क्षेत्र में नदी में भी पानी की भारी आवक हुई है. ऐसे में नदी की रपटों पर भी तेज रफ्तार पानी की चादर चल रही है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है.

पढ़ें: सैपऊ-बाड़ी मार्ग की पार्वती रपट पर चली 2 फीट की चादर, पार्वती बांध के खोले 4 गेट

पार्वती नदी में पानी छोड़े जाने के बाद रपट पर तेज रफ्तार पानी की चादर चल रही थी. ऐसे में ग्रामीण नदी में नहाने के लिए गोता लगा रहे हैं. इन्हें रोकने के लिए मौके प प्रशासन का कोई कर्मचारी नहीं है. नदी की रपट पर चल रही करीब ढाई फीट की चादर चल रही है. दुपहिया और चारपहिया वाहन चालक भी बे रोक-टोक नदी को पार कर रहे हैं. इससे कभी भी कोई भी घटना घटित हो सकती है.

Last Updated : Aug 24, 2024, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details