नैनीताल: जिले में हो रही तेज बारिश के चलते जिले के कई ग्रामीण मार्ग भूस्खलन के चलते बंद हो गए हैं. जिन्हें खोलने का काम शुरू किया गया है. बारिश के चलते नैनीताल जिले के नदी नाले उफान पर है. मौसम विभाग के नैनीताल जिले में बारिश के रेड अलर्ट के बाद खनसियु पतलट मोटर मार्ग में भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते मार्ग यातायात के लिए पूर्ण रूप से बाधित हो गया है. लोक निर्माण विभाग ने मार्ग में जेसीबी लगाकर बंद सड़क को खोलने का काम शुरू कर दिया है.
बताते चलें मौसम विभाग ने नैनीताल जिले में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था. जिसके बाद से बीती देर रात से नैनीताल जिले में तेज मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुरक्षा की दृष्टि से जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नैनीताल जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किए थे. आज जिले के सभी आंगनबाड़ी और इंटर तक स्कूल बंद रहे. देर रात से हो रही तेज बारिश के बाद से जिले भर के नदी नाले तूफान पर आ गए हैं. जिला प्रशासन ने नदी के किनारे रह रहे लोगों को नदी किनारे से हटाने के निर्देश भी जारी किए हैं.