खतरे के निशान के पास गंगा (ETV Bharat) पटना: बिहार में एक बार फिर मानसून एक्टिव है, जिसके बाद से कई जिलों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है. राजधानी पटना के गांधी घाट पर केंद्रीय जल आयोग के द्वारा लगे मीटर पर सोमवार को गंगा का जलस्तर 47.72 cm दर्ज किया गया जो की डेंजर लेवल को क्रॉस कर चुका है. वहीं अगर हम बात करें तो मंगलवार को गंगा का जलस्तर 48.52 सेंटी मीटर था और बुधवार को ये 48.34 सेमी दर्ज किया गया है. यानी अब मात्र 26 सेंटीमीटर डेंजर लेवल को पार करने में जलस्तर बचा हुआ है.
डेंजर लेवल के पास गंगा (ETV Bharat) उफनती गंगा में बच्चे लगा रहे डूबकी: बता दें कि बढ़ते गंगा के जलस्तर में काफी करंट देखने को मिल रहा है. इस करंट में बच्चे और युवा लगातार गंगा नदी में छलांग लग रहे हैं और अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं. वहीं उफनती धाराओं के बीच गंगा नदी में नाव का परिचालन भी हो रहा है. हालांकि जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं लेकिन उसके बावजूद भी नाव का परिचालन किया जा रहा है.
बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर:गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. वहीं बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है साथ-साथ जल संसाधन विभाग भी काफी चौकस नजर आ रहा है. उधर सोन नदी में इंद्रपुरी बराज से सोमवार को 34,47,034 ,4,83,748 और 5,11,315 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, इसके बाद से गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बुधवार गंगा के जलस्तर में काफी कम वृद्धि देखने को मिली है.
गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी (गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी) गंगा पाथ वे पर चढ़ा पानी: वहीं बढ़ते गंगा के जलस्तर को देखते हुए नदी किनारे रहने वाले लोगों के मन में काफी डर का माहौल है. राजधानी पटना के गंगा नदी के किनारे गंगा पाथवे बनाया गया है, कृष्ण घाट के साथ कई और घाट पर गंगा नदी का पानी गंगा पाथवे पर चढ़ गया है. वहीं सुबह शाम टहलने वाले लोगों को भी अब दिक्कत हो रही है. गंगा पाथ वे से गुजरने वाले राहगीर ने बताया कि गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, पाथवे पर सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह से पानी भी चढ़ना शुरू हुआ है.
पढ़ें-रात 10 बजे तक बिहार के 12 जिलों के लोग रहें सावधान, तेज हवा के साथ होगी बारिश, ठनका भी गिरेगा - Bihar Weather Update