पलामू: जिले में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण कोयल और सोन नदी उफान पर पहुंच गया है. मोहम्मद गंज उत्तर कोयल भीम बराज का जलस्तर काफी बढ़ गया है. बराज के 40 गेट में से 38 गेट को करीब 3 मीटर तक खोल दिया गया है. नदी के डाउन स्ट्रीम में 78000 क्यूसेक पानी का बहाव हो रहा है. कोयल नदी के किनारे बसे कादलकुर्मी, मोहम्मदगंज, भजनिया, कोल्हुआ बिरध्वर, सहारबिहरा, गाजीबिहरा आदि गांव के लोगों को नदी किनारे नहीं जाने की अपील की गई है.
कोयल नदी के सहायक काशी सोत नदी भी उफान पर है. कोयल और काशी सोत नदी के संगम के पास के खेतों में बाढ़ का पानी भर जाने से लगभग 20 एकड़ में लगी मक्का और धान समेत खरीफ की फसल बर्बाद हो गयी. बराज पर प्रतिनियुक्त कनीय अभियंता ने बताया कि बराज में अभी जलस्तर और बढ़ने की आशंका है. नदी के निचले किनारे के गांवों में रहने वाले लोगों को बढ़ते बाढ़ के पानी को लेकर चेतावनी दी गई है. फिलहाल दायी सिंचाई नहर के दोनों गेट को बंद रखा गया है. हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी पियूष सिन्हा ने सोन नदी के देवरी आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया.