उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में अनाधिकृत दुकानों को किया सील, वॉटर टैंक पर बढ़ रहा भार - JAL SANSTHAN ACTION IN MUSSOORIE

मसूरी में गनहिल में अनाधिकृत दुकानों पर सील की कार्रवाई की गई. लंबे समय से विभाग द्वारा कार्रवाई की तैयारी चल रही थी.

Mussoorie Jal Sansthan
दुकान को सील करते जल संस्थान के कर्मी (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 11, 2024, 9:24 AM IST

मसूरी:अंग्रेजों के जमाने पर स्थापित गनहिल के पानी के टैंक पर अनाधिकृत हो रूप से हो रहे अतिक्रमण और निर्माण को लेकर गढ़वाल जल संस्थान मसूरी द्वारा कार्रवाई की गई. जिसको लेकर गनहिल टैंक पर अनधिकृत रूप से बनी तीन दुकानों को सील किया गया. मसूरी गढ़वाल जल संस्थान के जूनियर इंजीनियर दीपक शर्मा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशों के बाद मसूरी गनहिल टैंक पर अनधिकृत रूप से बनी तीन दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि वॉटर टैंक पर भार बढ़ रहा है और कभी भी नुकसान हो सकता है.

मसूरी अनाधिकृत दुकानों पर कार्रवाई:जूनियर इंजीनियर दीपक शर्मा ने बताया कि साल 1908 में अंग्रेजों द्वारा मसूरी शहर को पानी की सप्लाई करने के लिए मसूरी के गनहिल पर वॉटर टैंक का निर्माण कराया गया था. लेकिन वॉटर टैंक पर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है. जिससे वॉटर टैंक पर भार बढ़ रहा है और कभी भी नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा कि पूर्व में आठ दुकानों को गढ़वाल जल संस्थान द्वारा किराए पर दिया गया था. लेकिन साल 2000 से गढ़वाल जल संस्थान द्वारा किसी से कोई किराया नहीं लिया जा रहा है.

जल संस्थान ने अनाधिकृत दुकानों को किया सील (Video-ETV Bharat)

विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप:उन्होंने कहा कि गनहिल टैक के उपर बनी सभी दुकानें अनाधिकृत हैं. उन्होंने आगे कहा कि गनहिल टैंक पर तीन दुकानों का अवैध रूप से निर्माण किए जाने की शिकायत गढ़वाल जल संस्थान को मिली थी, जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशों के बाद तीन दुकान सील कर दी गई हैं. वहीं अन्य अनाधिकृत दुकानों पर कार्रवाई किए जाने को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है.
पढ़ें-मसूरी में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का एक्शन, अवैध कब्जे को किया सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details