पानी के लिए महिलाओं ने लगाया जाम (video etv bharat alwar) अलवर.जिले में मानसून सक्रिय हो गया है, लेकिन यहां पीने के पानी की समस्या जस की तस है. जलसंकट से परेशान महिलाओं ने सोमवार को अलवर के बस स्टैंड मार्ग पर जाम लगा दिया. मार्ग अवरुद्ध होने के चलते वाहनों व बसों की लाइन लग गई. महिलाओं ने वन मंत्री संजय शर्मा के प्रति भी नाराजगी जताई.
पार्षद लोचन यादव ने कहा कि बस स्टैंड मार्ग पर वार्ड नंबर 23 व 25 के लोगों की ओर से पानी को लेकर जाम लगाया गया है. दोनों वार्ड के लोग लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. वार्ड वासियों की ओर से जलदाय विभाग को भी कई बार शिकायत दी गई, लेकिन इसका भी कोई समाधान नहीं हुआ. यादव ने बताया कि पानी की समस्या का मूल कारण स्थानीय कॉलोनी में लगा थ्री फेस बोरिंग का खराब होना है. यह पिछले 3 महीने से पानी नहीं दे रहा है. इसके चलते पूरे क्षेत्र में जलसंकट व्याप्त हो गया है. जलदाय विभाग की ओर से कोई समाधान नहीं होने पर जनता में आक्रोश है, जिसके चलते महिलाओं ने बस स्टैंड मार्ग को जाम कर दिया.
पढ़ें: अलवर में जलसंकट: वार्ड 13 के निवासियों ने सड़क पर लगाया जाम, पानी नहीं मिलने से आक्रोश
वन मंत्री संजय शर्मा से खफा महिलाएं:स्थानीय महिला गोमती ने कहा कि क्षेत्र में पिछले तीन महीने से जल संकट की समस्या है, लेकिन जलदाय विभाग की ओर से इसके लिए कोई पहल नहीं गई. उन्होंने वन मंत्री संजय शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब शर्मा विधायक थे, तब वे क्षेत्र में जाकर लोगों से बात किया करते थे, लेकिन जब से मंत्री बने हैं. तब से शहर में जल संकट के बारे में उन्होंने सुध नहीं ली. उन्होंने कहा कि संजय शर्मा पहले तो बड़ी-बड़ी बात करके गए. अब क्षेत्र में आकर देखते भी नहीं है. पानी की समस्या के चलते परेशान महिलाओं ने कई घंटे तक बस स्टैंड मार्ग को अवरुद्ध रखा.
महिलाएं बोलीं- शीशे फोड़ने को ना करें मजबूर: जल संकट से दुखी महिलाओं ने कहा कि हमारी लड़ाई जनता से नहीं प्रशासन से है. उन्होंने कहा कि यह जाम जब तक नहीं खुलेगा, जब तक प्रशासन आकर यह सुनिश्चित न करें कि हमारे क्षेत्र में पानी कब आएगा. उन्होंने कहा कि यदि उनके साथ जोर जबरदस्ती की गई तो बस के शीशे तक फोड़ दिए जाएंगे. बाद में महिलाओं को समझाया गया.