छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चौहान ग्रीन वैली में पानी के लिए हाहाकार, टैंकर का पानी ऊंट के मुंह में जीरा, बाल्टी लेकर रहवासियों का प्रदर्शन - Bhilai Nagar Nigam

Chauhan Green Valley Residents Protest भिलाई के चौहान ग्रीन वैली में जल संकट गहराते जा रहा है.निगम टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति तो करवा रहा है लेकिन ऊपरी मंजिल में रहने वाले लोगों के लिए पानी ले जाना पहाड़ चढ़ने जैसा है.लिहाजा लोगों ने अब निगम के खिलाफ मोर्चा खोला है.Protest Against Bhilai Nagar Nigam

Protest Against Bhilai Nagar Nigam
चौहान ग्रीन वैली में पानी के लिए हाहाकार (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 18, 2024, 5:00 PM IST

Updated : May 18, 2024, 5:24 PM IST

चौहान ग्रीन वैली में पानी के लिए हाहाकार (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग :गर्मी का मौसम आते ही दुर्ग जिले में पेयजल संकट एक बार फिर गहराने लगा है.इस बार शहर के पॉश कॉलोनी के रहवासी प्यासे हैं. भिलाई के चौहान ग्रीन वैली में पेयजल के संकट को लेकर रहवासियों ने जमकर हंगामा किया.इस दौरान रहवासियों ने जिला प्रशासन को जमकर कोसा.बताया जा रहा है कि चौहान ग्रीन वैली में रहने वाले निवासियों को पिछले कई महीनों से पीने लायक पानी नहीं मिल रहा है.

बाल्टी लेकर रहवासियों का प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

लो प्रेशर से पानी की समस्या :भिलाई के चौहान ग्रीन वैली में लगभग ढाई हजार घर हैं. जिन्हें हर साल पीने के पानी की समस्या से रूबरू होना पड़ता है. वहीं नगर निगम पिछले कई दिनों से टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई कर रहा है. चौहान ग्रीन वैली के आसपास लो प्रेशर होने के कारण पाइपलाइन से पानी की सप्लाई नहीं हो पाती. जिसके कारण शनिवार को कॉलोनीवासियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कॉलोनी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि यदि निगम पानी का टैक्स ले रहा है तो साफ पानी क्यों नहीं मुहैया करवा रहा.

''लगातार निगम में शिकायत करते आ रहे हैं. लेकिन निगम इस पर कोई अब तक ध्यान नहीं दे रहा है.भिलाई निगम टैंकर से पानी मुहैया करा रहा है. ऊपर मंजिल में बहुत सारे लोग रहते हैं. नीचे टैंकर के माध्यम से ऊपर पानी ले जाना काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. निगम से अनुरोध करते हैं कि जल्द से जल्द पानी की समस्या दूर करें नहीं तो उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.''अंबिका सिंह, कॉलोनीवासी चौहान ग्रीन वैली

आपको बता दें कि चौहान ग्रीन वैली एक पॉश कॉलोनी है जहां लगभग तीन हजार से ज्यादा परिवार के रहते हैं.लेकिन आए दिन इस कॉलोनी में पीने की पानी की समस्या पैदा होती है.ये समस्या गर्मी के दिनों में गहरा जाती है.इस बार भी वही समस्या फिर से पैदा हो गई.लेकिन कॉलोनीवासियों ने पानी की समस्या को लेकर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

भिलाई में बड़ा हादसा,भरभराकर गिरी दो पानी की टंकी
बालोद में बड़ा हादसा,खुदाई के दौरान जमीन धंसी मजदूर की मौत
चोरों के निशाने पर पीएम आवास योजना के घर, उखाड़ ले गए दरवाजे खिड़कियां
Last Updated : May 18, 2024, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details