दुर्ग :गर्मी का मौसम आते ही दुर्ग जिले में पेयजल संकट एक बार फिर गहराने लगा है.इस बार शहर के पॉश कॉलोनी के रहवासी प्यासे हैं. भिलाई के चौहान ग्रीन वैली में पेयजल के संकट को लेकर रहवासियों ने जमकर हंगामा किया.इस दौरान रहवासियों ने जिला प्रशासन को जमकर कोसा.बताया जा रहा है कि चौहान ग्रीन वैली में रहने वाले निवासियों को पिछले कई महीनों से पीने लायक पानी नहीं मिल रहा है.
लो प्रेशर से पानी की समस्या :भिलाई के चौहान ग्रीन वैली में लगभग ढाई हजार घर हैं. जिन्हें हर साल पीने के पानी की समस्या से रूबरू होना पड़ता है. वहीं नगर निगम पिछले कई दिनों से टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई कर रहा है. चौहान ग्रीन वैली के आसपास लो प्रेशर होने के कारण पाइपलाइन से पानी की सप्लाई नहीं हो पाती. जिसके कारण शनिवार को कॉलोनीवासियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कॉलोनी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि यदि निगम पानी का टैक्स ले रहा है तो साफ पानी क्यों नहीं मुहैया करवा रहा.