राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गन प्वाइंट पर चौकीदार को बनाया बंधक, डिजिटल करेंसी सर्वर रूम से लूटी 25 लाख की मशीन - Robbery at gun point

Robbery at gun point, जोधुपर में डिजिटल करेंसी सर्वर की डेटा मशीनों की लूट का मामला सामने आया है. इस लूट में दो लोग शामिल थे, जिन्होंने गन प्लाइंट पर चौकीदारों को बंधक बनाकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों की शिनाख्त के लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

Robbery at gun point
Robbery at gun point

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 5, 2024, 9:04 PM IST

जोधपुर.जिले के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित उचियारड़ा नांदड़ा बाइपास रोड पर एक मकान में लगे डिजिटल करेंसी सर्वर की डेटा मशीनों की लूट का मामला सामने आया है. लुटेरे मशीनों की सुरक्षा में तैनात चौकीदार को गन प्वाइंट पर बंधक बना कर मौके से कुल 12 मशीनों के साथ ही एक लेपटॉप, कैमरा और चौकीदार के मोबाइल फोन को लूट गए. जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है. वारदात में दो लोग शामिल थे, जिन्होंने अपने चेहरे को स्कार्फ से लपेट रखा था.

थाना अधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि एक मशीन का वजन 15-20 किलो के आसपास बताया जा रहा है. ऐसे में दो लोगों द्वारा इतनी संख्या में मशीनें लूटना पुलिस को संदिग्ध लग रहा है. इस पूरे मामले की पुलिस जांच शुरू कर दी है. साथ ही उन्होंने बताया कि लूटे गए सर्वर मशीनों के साथ हाइड्रो कूलिंग सिस्टम लगे हुए हैं. महादेवनगर पाल निवासी शरद पुत्र विजय कुमार बोराना ने मामला दर्ज करवाया गया है, जिसमें बताया कि उसने एक मकान उचियारड़ा गांव की सरहद पर नांदड़ा बाइपास पर किराए पर ले रखा था. मकान में डिजिटल करेंसी के लिए सर्वर उपलब्ध करवाने वाली कंपनी बिटमैन की मशीनें लगी थी.

इसे भी पढ़ें -बूंदी में महिला से लूट की वारदात का खुलासा, आरोपी को किया गिरफ्तार

इन मशीनों की देखभाल और सुरक्षा के लिए दो चौकीदार दौलाराम देवासी और सत्यनारायण को लगाया गया था. शरद के अनुसार मशीनों के सर्वर को उसके मोबाइल से भी कनेक्ट करने के साथ ही एक कैमरा और लेपटॉप भी लगा रखा था. वहीं, घटना के बाद गार्ड ने उन्हें फोन कर बताया कि दो लोग आए थे और उन लोगों ने गन प्वाइंट पर 12 मशीन लूट ले गए. लुटेरे ने सबसे पहले सर्वर रूम की वायरिंग कटी, जिसके बाद शरद के मोबाइल पर मैसेज भी आया था. थाना अधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपियों की शिनाख्त की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details