बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री रेणु देवी के भाई और उसकी पत्नी के खिलाफ वारंट जारी, सरेंडर नहीं करने पर घर की होगी कुर्की जब्ती - BETTIAH KIDNAPPING

बेतिया अपहरणकांड में मंत्री के भाई और उसकी पत्नी के खिलाफ वारंट जारी हुआ है. तीन दिनों के अंदर हाजिर नहीं हुए तो होगी कुर्की.

बेतिया  एसपी डॉ. शौर्य सुमन
बेतिया  एसपी डॉ. शौर्य सुमन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 14, 2025, 5:36 PM IST

Updated : Jan 14, 2025, 6:03 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में शनिवार को दिन-दिनदहाड़े पिस्टल के नोक पर शिवपूजन महतो का अपहरणकर लिया गया था. अब बेतिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू और उसकी पत्नी के खिलाफ पुलिस ने न्यायालय से वारंट जारी किया गया है. पुलिस का आरोप है कि दोनों पति-पत्नी संगठित अपराध गिरोह चलाते थे. तीन दिन के अंदर अगर पिन्नू और उसकी पत्नी ने सेरेंडर नहीं किया तो उनके संपत्ति को कुर्क कर लिया जाएगा.

मंत्री के भाई और पत्नी पर वारंट जारी: बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वह एक अपराधी है. फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, लेकिन पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. बिहार के सभी ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. पिन्नू और उसकी पत्नी के नाम से वारंट न्यायालय से ले लिया है. तीन दिन के अंदर अगर पिन्नू और उसकी पत्नी ने सेरेंडर नहीं किया तो उनके संपत्ति को कुर्क कर लिया जाएगा.

बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन (ETV Bharat)

पुलिस को मिला फुटेज: पुलिस सूत्रों की माने तो इस अपराध को छुपाने के लिए स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरा के सभी वीडियो को डिलीट कर दिया गया था. लेकिन जांच के दौरान पुलिस के हाथ एक वीडियो हाथ लगा है. जिसमें स्कूल के बाहर काली कलर की फॉर्च्यूनर गाड़ी से शिवपूजन महतो को उतर गया है और फिर गाड़ी स्कूल के अंदर ले जाया जा रहा है. और हाफ स्वेटर और सफेद कुर्ता पजामा में खुद पिन्नू स्कूल के अंदर जा रहा है. यह स्कूल पत्नी के नाम पर है.

तेजस्वी ने अपहरण पर सरकार को घेरा: बता दें की तेजस्वी यादव ने अपने बयान में मंत्री रेणु देवी के भाई रवि उर्फ पिन्नू द्वारा पिस्टल के बल पर अपहरण पर सरकार को घेरा था. तेजस्वी यादव ने कहा कि मंत्री जी के भाई अपराधी हो चुके हैं. लगातार जमीन कब्जा करना, धमकाना उनका कार्य हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में दिखाया कि मंत्री रेणु देवी के भाई पिन्नू पिस्टल के बल पर जमीन लिखवाने का काम किया है.

मंत्री के भाई पर दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज: तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने का काम किया जा रहा है. अपराधी छवि के लोग हैं उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि यह घटना पहली बार नहीं है. मंत्री के भाई पर दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसके बावजूद यह व्यक्ति खुले आम घूम रहा है. मामला पूरी तरह से राजनीतिक बन गया है.

"पिन्नू सफेदपोश अपराधी है. पिन्नू और उसकी पत्नी संगठित अपराध चलाते हैं. जिस पिस्टल से पिन्नू ने अपहरण किया उसका लाइसेंस उसके पत्नी के नाम से है. जिस काली कार से अपहरण हुआ है वो भी उसके पत्नी के नाम से है. जीडी गोयनका स्कूल में अपहृत को रखा गया था. दोनों पति पत्नी संगठित रूप से जमीन पर कब्जा करते है. तीन दिन के अंदर अगर दोनों ने सरेंडर नही किया तो सारी सम्पति को कुर्क कर लिया जायेगा."- डॉ. शौर्य सुमन, एसपी, बेतिया

ये भी पढ़ें

19 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला, अपहरण के मामले में 4 लोगों को उम्र कैद की सजा - AURANGABAD CIVIL COURT

Last Updated : Jan 14, 2025, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details