छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विकास को लेकर कांग्रेस बीजेपी में जुबानी जंग - War of words

नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस बीजेपी में जुबानी जंग तेज हो गई है.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

War of words between Congress BJP
विकास को लेकर कांग्रेस बीजेपी में जुबानी जंग (ETV Bharat Chhattisgarh)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ चुकी है. बीजेपी और कांग्रेस निकाय चुनाव से पहले एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. एमसीबी जिले के चिरमिरी के बरतूंगा में संचालित पॉलिटेक्निक कॉलेज की भवन को लेकर पोड़ी में नए आईटीआई भवन में कक्षा शुरू की गई. जिसका उद्घाटन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने किया.जिसे लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है.एमसीबी जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने उद्घाटन समारोह में तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी दूसरे की बारात में नाचती है.

''वर्तमान में मनेंद्रगढ़ विधानसभा में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं वह सभी कांग्रेस सरकार के समय के हैं. वर्तमान विधायक एवं मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जब से सरकार बनी है,वो खुद और उनका कोई भी कार्यकर्ता ये बता दें कि अब तक विधानसभा में विकास के नाम पर कहां एक भी ईंट रखी गई है.'' अशोक श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष कांग्रेस

मंत्री ने कांग्रेस पर किया पलटवार :कांग्रेस पार्टी जिला एमसीबी के जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के बयान पर पलटवार करते हुए श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को सिर्फ सावन के अंधे को सिर्फ हरा ही हरा दिखता है.

विकास को लेकर कांग्रेस बीजेपी में जुबानी जंग (ETV Bharat Chhattisgarh)

''ये बीजेपी की सरकार है विष्णु देव की सरकार है. यहां भूमि पूजन और उद्घाटन नहीं किए जाते हैं. ना ही झूठे वादे किए जाते हैं. विकास और धरातल पर जो कार्य होते हैं सीधे जनता से जुड़े कार्य होते हैं. वही किए जाते हैं.''-श्यामबिहारी जायसवाल, कैबिनेट मंत्री छग

श्यामबिहारी जायसवाल के मुताबिक कांग्रेस पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार ने जिस प्रकार से मनेंद्रगढ़ और प्रदेश की जनता को ठगा है. इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश में चुनाव परिणाम में उठा चुकी है. रही कसर आगामी नगरीय निकाय चुनाव में दिख जाएगा. श्यामबिहारी के इस बयान ने साफ किया है कि आगामी चुनाव में बीजेपी हर मोर्च पर कांग्रेस को पटखनी देने की तैयारी कर रही है.वहीं कांग्रेस निकाय चुनाव में विजय पताका लहराकर अपना वर्चस्व दिखाने को बेचैन है.

लैब टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा, पुराने एडमिट कार्ड नहीं होंगे मान्य

छत्तीसगढ़ का पहला अमृत सरोवर, सूखी धरती हुई हरी

फसल बीमा के नाम पर फर्जीवाड़ा, कंपनी एजेंट्स पर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details