ETV Bharat / state

बलरामपुर रामानुजगंज का विजन डॉक्यूमेंट 2047, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने किया जारी - VISION DOCUMENT 2047 OF BALRAMPUR

बलरामपुर रामानुजगंज विकास की रफ्तार में कैसे दौड़ेगा इसकी प्लानिंग हो रही है. कलेक्टर ने इससे संबंधित पुस्तक जारी किया.

COLLECTOR RAJENDRA KATARA
बलरामपुर रामानुजगंज में विकास पर मंथन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 23, 2024, 9:57 PM IST

बलरामपुर: बलरामपुर रामानुजगंज जिले में जब से नए कलेक्टर के तौर पर राजेन्द्र कटारा ने कार्यभार संभाला है. तब से जिले को विकास की दौड़ में शामिल करने की कवायद तेज हो गई है. साल 2047 तक बलरामपुर जिले में क्या क्या होना चाहिए. कैसे इसकी प्लानिंग की जाएगी. कैसे इसे हासिल किया जाएगा. इन सब सवालों का जवाब बलरामपुर रामानुजगंज का विजन डॉक्यूमेंट 2047 में है. जिसे जारी किया गया. सोमवार को बलरामपुर रामानुजगंज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में लरामपुर रामानुजगंज विजन डॉक्यूमेंट 2047 को रिलीज किया गया.

"स्टडी के बाद तैयार हुआ डॉक्यूमेंट": ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने यह विजन डॉक्यूमेंट को बनाने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले में जो परिस्थितियां हैं. यहां मौजूद जो संसाधन हैं और यहां की जो कठिनाइयां हैं. उन सब पर मंथन किया गया. ऐसी सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर गांव से लेकर विकासखंड और उसके बाद जिले के स्तर पर इसे तैयार किया गया. इसमें ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक सभी स्टेक होल्डर, आम जनता. जनप्रतिनिधि, अधिकारी और मीडिया की भागीदारी से इसे तैयार किया गया.

बलरामपुर रामानुजगंज का विजन डॉक्यूमेंट 2047 जारी (ETV BHARAT)

विजन 2047 डॉक्यूमेंट में सभी के इनपुट को समाहित किया गया है. वर्ष 2047 में आजादी के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बलरामपुर जिला विकास में कहां होगा. वहां तक पहुंचने के लिए हमारा रोड मैप कैसा होगा. यह इसमें तय किया गया है- राजेंद्र कटारा, कलेक्टर, बलरामपुर

Balrampur Ramanujganj Vision Document 2047
बलरामपुर रामानुजगंज का विजन डॉक्यूमेंट 2047 जारी (ETV BHARAT)

"सुझाव के आधार डॉक्यूमेंट होगा अपडेट": बलरामपुर रामानुजगंज के कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने कहा कि इस विजन डॉक्यूमेंट में संशोधन आने वाले समय में करते रहेंगे. हमें मिलने वाले सुझाव के आधार पर इसमें तब्दीली होती रहेगी.

पीएम मोदी ने 6जी टेस्ट बेड का अनावरण किया, उद्योग जगत ने कदम को सराहा - Industry appreciates the move

विजन 2047 के लिए बनी छत्तीसगढ़ में नई औद्योगिक नीति, युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार - NEW INDUSTRIAL POLICY

सरकार ने इस साल शुरू की ये शानदार योजनाएं, जानिए कैसे मिलेगा लाभ - YEAR ENDER 2024

बलरामपुर: बलरामपुर रामानुजगंज जिले में जब से नए कलेक्टर के तौर पर राजेन्द्र कटारा ने कार्यभार संभाला है. तब से जिले को विकास की दौड़ में शामिल करने की कवायद तेज हो गई है. साल 2047 तक बलरामपुर जिले में क्या क्या होना चाहिए. कैसे इसकी प्लानिंग की जाएगी. कैसे इसे हासिल किया जाएगा. इन सब सवालों का जवाब बलरामपुर रामानुजगंज का विजन डॉक्यूमेंट 2047 में है. जिसे जारी किया गया. सोमवार को बलरामपुर रामानुजगंज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में लरामपुर रामानुजगंज विजन डॉक्यूमेंट 2047 को रिलीज किया गया.

"स्टडी के बाद तैयार हुआ डॉक्यूमेंट": ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने यह विजन डॉक्यूमेंट को बनाने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले में जो परिस्थितियां हैं. यहां मौजूद जो संसाधन हैं और यहां की जो कठिनाइयां हैं. उन सब पर मंथन किया गया. ऐसी सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर गांव से लेकर विकासखंड और उसके बाद जिले के स्तर पर इसे तैयार किया गया. इसमें ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक सभी स्टेक होल्डर, आम जनता. जनप्रतिनिधि, अधिकारी और मीडिया की भागीदारी से इसे तैयार किया गया.

बलरामपुर रामानुजगंज का विजन डॉक्यूमेंट 2047 जारी (ETV BHARAT)

विजन 2047 डॉक्यूमेंट में सभी के इनपुट को समाहित किया गया है. वर्ष 2047 में आजादी के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बलरामपुर जिला विकास में कहां होगा. वहां तक पहुंचने के लिए हमारा रोड मैप कैसा होगा. यह इसमें तय किया गया है- राजेंद्र कटारा, कलेक्टर, बलरामपुर

Balrampur Ramanujganj Vision Document 2047
बलरामपुर रामानुजगंज का विजन डॉक्यूमेंट 2047 जारी (ETV BHARAT)

"सुझाव के आधार डॉक्यूमेंट होगा अपडेट": बलरामपुर रामानुजगंज के कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने कहा कि इस विजन डॉक्यूमेंट में संशोधन आने वाले समय में करते रहेंगे. हमें मिलने वाले सुझाव के आधार पर इसमें तब्दीली होती रहेगी.

पीएम मोदी ने 6जी टेस्ट बेड का अनावरण किया, उद्योग जगत ने कदम को सराहा - Industry appreciates the move

विजन 2047 के लिए बनी छत्तीसगढ़ में नई औद्योगिक नीति, युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार - NEW INDUSTRIAL POLICY

सरकार ने इस साल शुरू की ये शानदार योजनाएं, जानिए कैसे मिलेगा लाभ - YEAR ENDER 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.