धमतरी: फटफटिया की आवाज और पुरानी बाइक का क्रेज आज भी लोगों को दीवाना बना डालता है. पहले के जमाने में जो बाइक आती थी वो आज भी लोगों को अपना दीवाना बनाए हुए हैं. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में एक ऐसे क्लब का जन्म हुआ जो आरएक्स जोन के नाम से जाना जाता है. राजनांदगांव के कुछ युवाओं ने इसकी शुरुआत की तो यह पूरे छत्तीसगढ़ में फैल गया है. अब इसमें राजनांदगांव, दुर्ग, धमतरी के अलावा कई और शहरों से युवा जुड़े हुए हैं.
बंद हो चुकी बाइक पर राइड का क्रेज: आरएक्स जोन क्लब में शामिल युवा पुराने बाइक्स के दीवाने हैं. इस क्लब में ज्यादातर लोग प्राइवेट और सरकारी जॉब में काम करते है. ये पारिवारिक तनाव से राहत पाने के लिए हर छुट्टी के दिन एक साथ अपनी बाइक में सैर के लिए झुंड में निकलते हैं. सभी लोग 1980-90 दशक की यामाहा RX सीरीज़ की पुरानी बाइक के दीवाने हैं. इसकी सवारी से इन्हें आनंद मिलता है. इसके साथ ही हर तरह का तनाव खत्म हो जाता है. रविवार और सोमवार को ये खास ग्रुप धमतरी के गंगरेल बांध की सैर पर आया.
हमारे ग्रुप में करीब 200 लोग हैं. इनमें ज्यादातर सरकारी या प्राइवेट जॉब में है. जब भी छुट्टी मिलती है हम अपनी इन पुरानी बाइक लेकर सैर के लिए निकल जाते है. अपनी मनपसंद बाइक की सवारी के साथ हम नए नए जगहों पर घूमते हैं. हम इन बाइक्स पर ही राइड करते हैं. इससे हमें तनाव से मुक्ति मिलती है- प्रणव मन्द्रीक, बाइक राइडर
हमारे ग्रुप के सभी लोग मिलकर खुद से बजट जुटाते हैं और बाइक की मेंटनेंस करते हैं. हमारे ग्रुप का अपना अलग लोगो है. सुरक्षा के लिए हेलमेट और जरूरी राइडिंग गियर हमारे पास हैं. हम सुरक्षित रफ्तार से ही राइडिंग करते है. हमारे ग्रुप ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कई पर्यटन स्थलों की सैर की है- मुशाहिद कुरैशी, बाइक राइडर
शौक इंसान से क्या नहीं करता है. कोई भी इंसान शौक को अपना जुनून बना ले तो यह एक अलग रूप अख्तियार कर लेता है. कुछ ऐसा ही है आरएक्स जोन. अब इस नायाब क्लब की हर ओर चर्चा हो रही है. इस ग्रुप के लोग अपने खास टशन को लेकर बेहद उत्साहित हैं.