पटना: राजधनी पटना के फुलवारी शरीफ स्थित इमारत-ए-शरिया में शनिवार को वक्फ बोर्ड कानून के संशोधन के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बैठक की. बैठक में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी शामिल हुए. पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए तानाशाह होने का आरोप लगाया. पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार खास तौर पर मुस्लिम और इस्लाम के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है.
सरकार को दी सलाहः पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा वक्फ बोर्ड में जिस तरह से बदलाव किया जाने को लेकर संशोधन कानून लाया जा रहा है, यह सरासर गलत है. सरकार को महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं के रोजगार, किसान और नौजवानों पर ध्यान देना चाहिए ना कि किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना चाहिए. वह चाहे हिंदू हो ईसाई हो या मुस्लिम हो. पप्पू यादव ने कहा कि वक्फ बोर्ड कानून मुस्लिम के विचारों और इस्लाम के अनुसार बनाया गया है, इसे बदलना गलत है.