नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के कोतवाली 126 पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया. बदमाश को पैर में गोली लगने से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश की पहचान सूरज तिवारी उर्फ राहुल के रूप में हुई. आरोपी के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है.
एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस द्वारा पुश्ता रोड पर चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो वह भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस टीम की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी को पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.