कोरबा : कोरबा लोकसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर मतदान कर्मियों को रवाना किया. अब 6 मई की रात पोलिंग पार्टी अपने-अपने मतदान केंद्र में ही बिताएंगे. जिसके बाद सुबह उठकर 7 बजे से मतदान शुरू कराएंगे. 7 मई की सुबह मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
दूर दराज के केंद्रों के लिए वाहन किए गए रवाना :मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन में बसों का अधिग्रहण किया है. स्कूल बस और सिटी बसों को काम पर लगाया गया है. प्रत्येक रूट पर प्रभारी और सेक्टर ऑफिसर को जवाबदेही दी गई है. कोरबा लोकसभा के कई इलाके ऐसे हैं जो काफी वनांचल और अंदरूनी क्षेत्रों में हैं. इन क्षेत्रों के लिए भी मतदान दलों को रवाना किया गया है. 6 मई की दोपहर तक दूरस्थ क्षेत्रों के दल रवाना हो चुके हैं.
मतदान दलों को दी गई दो तरह की सामग्री :मतदान दलों को दो तरह की सामग्री का वितरण किया गया है. एक सामान्य सामग्री है, जिसमें ईवीएम मशीन होती है. जबकि दूसरे में बूथ लेवल की सामग्री होती है. मतदान दलों को ईवीएम के अलावा कई तरह के प्रपत्र दिए गए हैं, लिफाफे दिए गए हैं, जिसे उन्हें मतदान केंद्र में पहुंचकर भरना होगा.इसके अलावा मशीन को सील करने की सामग्री भी मतदान कर्मियों को दी गई है. साथ ही साथ मतदाता सूची भी मतदान कर्मियों को मिली है. जिसका मिलान करने के बाद ही कर्मी किसी भी व्यक्ति को मतदान करने की अनुमति देंगे. मतदान दलों को 6 मई की सुबह ही ये बताया गया है कि उनकी ड्यूटी किस मतदान केंद्र में लगी है. इसके बाद सभी अपने मतदान केंद्र की सामग्री, वितरण केंद्र में बने काउंटर से प्राप्त करने के बाद उसका मिलान किया और फिर पोलिंग बूथ की ओर रवाना हुए.
कोरबा लोकसभा का स्टेटस
कुल मतदान केंद्र- 2023
कुल विधानसभा - 08
कुल मतदाता- 16 लाख 18 हजार 864
पुरुष- 8 लाख 3 हजार 520
महिला- 8 लाख 15 हजार 292
थर्ड जेंडर- 52
लिंगानुपात- 1019
दिव्यांग मतदाता- 14 हजार 335
18 से 19 वर्ष के मतदाता- 46 हजार 831
85+ मतदाता- 6 हजार 366
शाम 7 बजे से जमा होंगे ईवीएम :मतदान केंद्र में वितरण प्रभारी और एसडीएम श्रीकांत वर्मा ने बताया कि सभी मतदान कर्मियों को सामग्रियों का वितरण कर दिया गया है. कड़ी सुरक्षा और वाहन व्यवस्था के साथ उन्हें मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जा रहा है.