रामगढ़/खूंटी/कोडरमा/सिमडेगा/गढ़वाः झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर तैयारियां मुकम्मल की जा रही हैं. इसके लिए पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना भी किया गया.
रामगढ़ जिला के बड़कागांव विधानसभा में फर्स्ट फेज के लिए बुधवार मतदान होना है. मंगलवार को मतदानकर्मी जिला की बड़कागांव विधानसभा के पतरातू केरेडारी और बड़कागांव प्रखंड में 456 बूथों के लिए ईवीएम और वीवीपेट मशीन और पुलिस बलों के साथ रामगढ़ कॉलेज से अपने अपने बूथों के लिए रवाना हुए. डीसी और एसपी खुद की देखरेख में इनको भेजा गया. बता दें कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में 26 उम्मीदवारों का फैसला बुधवार को ईवीएम में कैद होगा और 23 नवंबर को उनके भाग्य का फैसला हो जाएगा.
प्रथम चरण का मतदान बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में होना है. 22-बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 1 लाख 97 हजार 399 पुरुष, 1 लाख 88 हजार 662 महिला, एवं 11 थर्ड जेंडर इस प्रकार कुल 3 लाख 86 हजार 072 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 456 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने सुरक्षा की कमान संभाल लिया है.
मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता. पारा मिलिट्री फोर्स, सीएपीएफ के जवान और झारखंड पुलिसबल सुरक्षा में मुस्तैद रहेगी. बूथों पर पहले से ही पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. बड़कागांव, केरेडारी और पतरातू प्रखंड के संवेदनशील इलाकों में चार दिनों तक पारा मिलिट्री फोर्स सामाजिक तत्वों के खिलाफ छापेमारी कर रही है.
गढ़वा में मतदानकर्मी बूथों के लिए रवाना
गढ़वा में 13 नवंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव को लेकर तैयारी जोरशोर चल रही है. जिला के दो विधानसभा क्षेत्र गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा में मतदानकर्मियों को रवाना किया. शहर के नामधारी कॉलेज को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. दोनों विधानसभा क्षेत्र के 957 बूथों पर मतदान कर्मियों को मतदान संबंधित सभी सामग्रियां उपलब्ध कराकर डीसी और एसपी ने सभी मतदानकर्मियों को मतदान केंद्र की ओर रवाना किया.
गढ़वा में दो विधानसभा सीट हैं. 80-गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता- 4 लाख 15 हजार 107 हैं. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 01 हजार 489 है जबकि
पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 13 हजार 618 है. वहीं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 9017 है. वहीं 81-भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 4 लाख 35 हजार 798 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 226547 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 209251 है, वहीं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 8464 है.
कोडरमा में तैयारी पूरी
कोडरमा विधानसभा के लिए होने वाले मतदान को लेकर चुनावी सामग्री देकर मतदान कर्मियों को बूथों के लिए रवाना किया गया. इसे लेकर कोडरमा के पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है, जहां मतदान कर्मियों के बीच ईवीएम, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट और सभी तरह के प्रपत्र देकर उन्हें निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर बूथों के लिए रवाना किया गया.