ETV Bharat / state

झारखंड के इस जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना नहीं हो रहा है पूरा, जानिए क्यों - JAL JEEVAN MISSION IN HAZARIBAG

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हजारीबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा नहीं हो रहा. केंद्र प्रायोजित योजनाओं का बुरा हाल है.

Jal Jeevan Mission in Hazaribag
हज़ारीबाग़ में जल जीवन मिशन फेल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 7, 2025, 7:15 PM IST

हजारीबाग: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में दिशा की बैठक संपन्न हुई. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दुख जाहिर किया कि हजारीबाग जिले में केंद्र प्रायोजित योजना की स्थिति बेहद निराशाजनक है. जनकल्याण योजना धरातल पर सही तरीके से नहीं उतर रही है. हजारीबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा नहीं हो रहा है. पीएम मोदी का सपना था कि 2024 तक हर एक घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचे. भारत सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है.

सबसे बुरा हाल हजारीबाग का है

पेयजल स्वच्छता विभाग के जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है, लेकिन योजना की स्थिति हजारीबाग में संतोषजनक नहीं है. इस बात का खुलासा दिशा की बैठक में हुआ है. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बैठक के बाद बताया कि केंद्र प्रायोजित योजना की चर्चा बैठक में की गई. लेकिन सबसे बुरा हाल हजारीबाग जिले का है.

जल जीवन मिशन के तहत हर एक घर को पेयजल पहुंचाना था, लेकिन हजारीबाग इस योजना में फिसड्डी साबित हो रहा है. इस योजना में लापरवाही और गुणवत्ता की कमी है. सिंगल विलेज स्कीम के तहत गांव में पानी की टंकी तो बैठा दी गई है, लेकिन पानी गांव तक नहीं पहुंच रहा है.

लापरवाही को देखते हुए हजारीबाग उपयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है. जिसमें जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी ताकि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाए.

कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की गई

अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि दिशा की बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर भी चर्चा की गई है. ब्लॉक प्रमुख ने भी अपनी बातों को साझा किया है. हजारीबाग में कई ऐसी योजनाएं हैं जो संतोषप्रद नहीं हैं और पदाधिकारी जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं.

हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने भी बैठक के बाद कहा कि विकास प्रतिवेदन जो बैठक में रखी गई वह काफी निराशाजनक है. हजारीबाग में केंद्रीय योजना की स्थिति बहुत खराब है. खास कर भवन निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.

हजारीबाग में विकास कार्य नहीं

हजारीबाग में जल जीवन मिशन की स्थिति बहुत खराब है. पहले की बैठक में भी यह बातें सामने आई थीं लेकिन उसका निदान अब तक नहीं हो पाया है. यह सबसे निराशा वाली बात है. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जिले को अपनी प्रगति पर ध्यान देने और पदाधिकारी को टाइट करने की जरूरत है ताकि विकास कार्य को गति मिल सके.

बैठक में विधायक बरही मनोज यादव, विधायक बरकट्ठा अमित यादव, विधायक मांडू, विधायक बड़कागांव, विधायक बगोदर, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, उपायुक्त नैंसी सहाय, उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना संबंधित विषयों पर चर्चा की गई.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं की पहुंच आम जनता तक सुगमता से पहुंचे हम सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है. जनकल्याणकारी योजनाओं का सही लाभ सही लाभुक तक एवं गुणवत्ता और तत्परता से मिले, इसके लिए हमारी सजगता एवं संवेदनशीलता जरूरी है. उन्होंने कहा कि काम की गुणवत्ता के साथ समझौता स्वीकार्य नहीं है.

ये भी पढ़ेंः
गिरिडीह में जल जीवन मिशन योजना में गड़बड़ी का आरोप, कहीं ड्राई जोन में जलमीनार का निर्माण तो कहीं नल से नहीं आ रहा जल - Irregularity In Scheme In Giridih

झारखंड में ईडी की छापेमारी, जल जीवन मिशन में अनियमितता मामले में रांची, चाईबासा में कई जगहों पर रेड

जल जीवन मिशन : टोटी से गिरा नहीं पानी साइट पर चढ़ गया लाभुक का नाम, जांच करने आए अधिकारी ग्रामीणों का ही उड़ा देते हैं मजाक - Jal Jeevan Mission

हजारीबाग: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में दिशा की बैठक संपन्न हुई. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दुख जाहिर किया कि हजारीबाग जिले में केंद्र प्रायोजित योजना की स्थिति बेहद निराशाजनक है. जनकल्याण योजना धरातल पर सही तरीके से नहीं उतर रही है. हजारीबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा नहीं हो रहा है. पीएम मोदी का सपना था कि 2024 तक हर एक घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचे. भारत सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है.

सबसे बुरा हाल हजारीबाग का है

पेयजल स्वच्छता विभाग के जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है, लेकिन योजना की स्थिति हजारीबाग में संतोषजनक नहीं है. इस बात का खुलासा दिशा की बैठक में हुआ है. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बैठक के बाद बताया कि केंद्र प्रायोजित योजना की चर्चा बैठक में की गई. लेकिन सबसे बुरा हाल हजारीबाग जिले का है.

जल जीवन मिशन के तहत हर एक घर को पेयजल पहुंचाना था, लेकिन हजारीबाग इस योजना में फिसड्डी साबित हो रहा है. इस योजना में लापरवाही और गुणवत्ता की कमी है. सिंगल विलेज स्कीम के तहत गांव में पानी की टंकी तो बैठा दी गई है, लेकिन पानी गांव तक नहीं पहुंच रहा है.

लापरवाही को देखते हुए हजारीबाग उपयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है. जिसमें जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी ताकि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाए.

कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की गई

अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि दिशा की बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर भी चर्चा की गई है. ब्लॉक प्रमुख ने भी अपनी बातों को साझा किया है. हजारीबाग में कई ऐसी योजनाएं हैं जो संतोषप्रद नहीं हैं और पदाधिकारी जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं.

हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने भी बैठक के बाद कहा कि विकास प्रतिवेदन जो बैठक में रखी गई वह काफी निराशाजनक है. हजारीबाग में केंद्रीय योजना की स्थिति बहुत खराब है. खास कर भवन निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.

हजारीबाग में विकास कार्य नहीं

हजारीबाग में जल जीवन मिशन की स्थिति बहुत खराब है. पहले की बैठक में भी यह बातें सामने आई थीं लेकिन उसका निदान अब तक नहीं हो पाया है. यह सबसे निराशा वाली बात है. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जिले को अपनी प्रगति पर ध्यान देने और पदाधिकारी को टाइट करने की जरूरत है ताकि विकास कार्य को गति मिल सके.

बैठक में विधायक बरही मनोज यादव, विधायक बरकट्ठा अमित यादव, विधायक मांडू, विधायक बड़कागांव, विधायक बगोदर, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, उपायुक्त नैंसी सहाय, उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना संबंधित विषयों पर चर्चा की गई.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं की पहुंच आम जनता तक सुगमता से पहुंचे हम सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है. जनकल्याणकारी योजनाओं का सही लाभ सही लाभुक तक एवं गुणवत्ता और तत्परता से मिले, इसके लिए हमारी सजगता एवं संवेदनशीलता जरूरी है. उन्होंने कहा कि काम की गुणवत्ता के साथ समझौता स्वीकार्य नहीं है.

ये भी पढ़ेंः
गिरिडीह में जल जीवन मिशन योजना में गड़बड़ी का आरोप, कहीं ड्राई जोन में जलमीनार का निर्माण तो कहीं नल से नहीं आ रहा जल - Irregularity In Scheme In Giridih

झारखंड में ईडी की छापेमारी, जल जीवन मिशन में अनियमितता मामले में रांची, चाईबासा में कई जगहों पर रेड

जल जीवन मिशन : टोटी से गिरा नहीं पानी साइट पर चढ़ गया लाभुक का नाम, जांच करने आए अधिकारी ग्रामीणों का ही उड़ा देते हैं मजाक - Jal Jeevan Mission

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.