मुंगेर:लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज मुंगेर लोकसभा सीट पर मतदान हुए. यहां से जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. उनको बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी से कड़ी टक्कर मिल रही है. मुंगेर लोकसभा सीट से कुल 12 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं. सभी प्रत्याशियों ने कड़ी धूप में जी तोड़ मेहनत की है. अब मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर उम्मीदवारों का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है.
Munger Lok Sabha Seat:
- मुंगेर में शाम 6 बजे तक 55 फीसदी वोटिंग
- मुंगेर में शाम 5 बजे तक 51.44 फीसदी वोटिंग
- मुंगेर में दोपहर 3 बजे तक 43.55 फीसदी वोटिंग
- मुंगेर में दोपहर 1 बजे तक 35.09 फीसदी वोटिंग
- मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के नौलखा स्थित मतदान केंद्र संख्या 177, 178 पर मतदाताओं को प्रभावित करने की आशंका के मद्देनजर आरजेडी के प्रदेश महासचिव पंकज यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया.
- बाढ़ में मोकामा विधायक और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने मतदान किया.
- मुंगेर के दो बूथों पर पथराव, दो लोगों को हिरासत में लिया गया.
- लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित इलाका कोडासी में भी विकलांग युवती ने किया अपना मत का प्रयोग.
- मुंगेर में 11 बजे तक 23.85 फीसदी वोटिंग
- मुंगेर के दो बूथों पर पथराव, दो लोगों को हिरासत में लिया गया
- मुंगेर में पीठासीन अधिकारी की मौत
- मुंगेर में सुबह 9 बजे तक 10.26 फीसदी मतदान
- मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ संख्या 322 और 323 पर मतदाताओं में उत्साह.
- मुंगेर में बूथ संख्या 210 पर P1 मतदानकर्मी की मौत, दिल का दौरा पड़ने से गई जान, दूसरे मतदानकर्मी की हुई नियुक्ति
- सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लगी लंबी कतारें
- सुबह 7 बजे से मुंगेर सीट पर मतदान शुरू
सूर्यगढ़ा में कुछ बूथों पर 4 बजे तक ही वोटिंगःमुंगेर संसदीय क्षेत्र के लिए मुंगेर, जमालपुर, लखीसराय, बाढ़ और मोकाम विधानसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे. मतदान सुबह 7 बजे से 6 बजे तक चलेगा. लेकिन, लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 119 बूथों पर मतदान प्रातः 7 बजे से अपराह्न 4 बजे तक ही होगा. सूर्यगढ़ा के अन्य मतदान केंद्रों पर मतदान प्रातः 7 बजे से संध्या 6 बजे तक होगा.