जहानाबाद: जहानाबाद में 1 जून को सातवें चरण में मतदान होने वाला है. मतदाताओं में जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. प्रचार तंत्र के माध्यम से लोगों के बीच में जागरूकता फैलाई जा रही है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों से निकलकर मतदान करें और प्रजातंत्र में अपने वोट का प्रयोग करें. गुरुवार को गांधी मैदान में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया.
1 जून जहानाबाद में मतदान: जहनाबाद के निर्वाचन पदाधिकारी डीएम अलंकृत पांडे कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इस बार शत प्रतिशत मतदान हो उसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी युद्ध स्तर पर अभियान चला रहे हैं. इस मौके पर जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.
मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डीएम अलंकृत पांडे ने बताया है कि एक जून को होनेवाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन कई कार्यक्रम चला रहा है. इस बार मतदान केंद्र पर विकलांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए वाहन जिला प्रशासन द्वारा इंतजाम किये गये हैं. इसके लिए आवेदन देंगे. उन्हें प्रशासन मतदान केंद्र पर ले जाकर मतदान करने की व्यवस्था की जा रही है. सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था की जाएगी.
"इस लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोग अपना भागीदारी सुनिश्चित करें. मतदान कर ही हम अपने देश एवं राज्य के लिए अच्छी सरकार चुन सकते हैं जो हमारे लिए अच्छे काम करेंगे. इसीलिए 1 जून को सभी मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करें और पिछला रिकॉर्ड को तोड़ने का काम करें."-अलंकृत पांडे, डीएम, जहानाबाद
वोटिंग प्रतिशत में कमी से प्रशासन की चिंतित: बता दें कि दो चरणों के मतदान समाप्ति के बाद लगातार मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके लेकर जिला प्रशासन की चिंता बढ़ी हुई है. जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जाए. अधिक से अधिक मतदाता घर से निकलकर मतदान करें. इसके लिए जिला प्रशासन एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी जोर-शोर से मतदाताओं के बीच जाकर मतदान करने का अपील कर रहे हैं.