बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में 'वसुंधरा बूथ' बना आकर्षण का केंद्र, महिलाओं के जिम्मे संचालन, बच्चों के लिए 'किड्स कॉर्नर' - VASUNDHARA BOOTH

VOTING IN GAYA: गया में शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है. जिले का वसुंधरा बूथ आकर्षण का केंद्र बन गया है. वहीं मतदाताओं की सहूलियत के लिए किड्स कॉर्नर बनाया गया है, ताकि उन्हें बच्चों को अकेला ना छोड़ना पड़े.

गया में मतदान
गया में मतदान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 19, 2024, 8:41 AM IST

Updated : Apr 19, 2024, 9:10 AM IST

देखें वीडियो

गया: बिहार केलोकसभा चुनाव के लिए गया जिले में शांतिपूर्ण वोटिंग चल रही है. गया के रमना रोड स्थित बूथ संख्या 119 पर ईवीएम में खराबी आने से कुछ मिनट मतदान यहां रुका रहा. हालांकि इसे तुरंत ठीक कर लिया गया और फिर वोटिंग शुरू हो गई. वहीं यहां मतदाताओं की सहूलीयत के लिए वसुंधरा केंद्र भी बनाया गया है.

VOTING IN GAYA

वसुंधरा बूथ बना आकर्षण का केंद्र:गया के रमना स्कूल में तीन बूथ मतदन केंद्र संख्या 118, 119 और 120 बनाए गए हैं. साथ ही यहां वसुंधरा मतदान केंद्र बनाया गया है. वसुंधरा मतदान केंद्र की खासियत यह है, कि यहां लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. यूथ वाटर जो आएंगे उन्हें पौधे की गाछ दी जाएगी. वहीं, मतदान केंद्र पर सबसे पहले पहुंचने वाले बुजुर्ग, यूथ को डीएम के हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट भी दिये जा रहे हैं.

VOTING IN GAYA

महिलाओं के जिम्मे में तीनों बूथ: यहां मतदान कराने के लिए तीनों बूूथ महिलाओं के जिम्मे है. वहीं सुरक्षा के लिए पुरुष बलों की तैनाती की गई है. अपवाद स्वरूप पुरुष कर्मी ही इन तीनों मतदान केंद्रों में हैं.वहीं, मतदान केंद्र पर किड्स कार्नर भी बनाया गया है, जहां बच्चों के लिए खेलने की व्यवस्था की गई है. इस तरह मतदाताओं को यहां काफी सहूलियत दी गई है. इस बार मतदाताओं में खुशी है कि उन्हें कई तरह की सुविधा दी गई है.

VOTING IN GAYA

गया में शांतिपूर्ण मतदान जारी: गया लोकसभा के लिए 18 लाख 16 हजार 815 मतदाता है. महिला मतदाता 8 लाख 72 हजार, पुरुष मतदाता 9 लाख 44 हजार है. वही 1879 बूथ बनाए गए हैं. इस तरह 1879 मतदान केंद्र पर गया लोकसभा के लिए वोटिंग शांतिपूर्ण चल रही है.

इसे भी पढ़ेंः 'मांझी को सांसद नहीं बनाओगे, हथवा काहें नहीं उठाते हो' पुराने गिले शिकवे भूल 'दोस्त' के लिए प्रचार में उतरे नीतीश - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंःमांझियों का गढ़ रहा है गया, इस बार RJD ने सर्वजीत को मैदान में उतारा, क्या जीतन राम की नैया होगी पार? जानें पूरा समीकरण - GAYA LOK SABHA SEAT

Last Updated : Apr 19, 2024, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details