दुमका:लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है. दुमका लोकसभा सीट के लिए भी आज मतदान है. सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है. मतदाताओं में काफी उत्साह है और वे अपने पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर रहे हैं.
जानकारी देते संवाददाता मनोज केसरी (ईटीवी भारत) करीब 16 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
आपको बता दें कि दुमका लोकसभा क्षेत्र में कुल छह विधानसभा क्षेत्र हैं. जिसमें तीन दुमका जिले के दुमका सदर, शिकारीपाड़ा और जामा हैं. जबकि दो जामताड़ा के जामताड़ा सदर और नाला हैं. साथ ही देवघर जिले का सारठ क्षेत्र भी इसी लोकसभा क्षेत्र में शामिल है.
मतदान करने के बाद मतदाता (ईटीवी भारत) इस लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 89 हजार 230 है. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 07 लाख 91 हजार 041 है. जबकि पुरुष मतदाता 07 लाख 98 हजार 183 हैं. इसमें नए मतदाताओं (18-19 आयु वर्ग) की संख्या 56 हजार 460 है. ये सभी मतदाता कुल 1891 बूथों पर अपना वोट डालेंगे. जहां तक प्रत्याशियों की बात है तो कुल प्रत्याशियों की संख्या 19 है.
मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता (ईटीवी भारत) बीजेपी और जेएमएम के बीच सीधा मुकाबला
दुमका में कुल प्रत्याशियों की संख्या 19 है लेकिन मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की सीता सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नलिन सोरेन के बीच है. दोनों पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नलिन सोरेन पार्टी के कद्दावर नेता माने जाते हैं और दुमका के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से सात बार के विधायक हैं. जबकि सीता सोरेन जेएमएम के टिकट पर लगातार तीन बार जामा विधानसभा से विधानसभा चुनाव जीत चुकी हैं. इस बार उन्होंने पाला बदल लिया और बीजेपी में शामिल होकर प्रत्याशी बन गईं. ऐसे में यह मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 का अंतिम चरण, झारखंड की तीन सीटों पर हो रहे हैं चुनाव - Lok Sabha election 2024
यह भी पढ़ें:जून माह में बदल जाएगी झारखंड की सत्ता की तस्वीर! स्टार प्रचारक बनकर उभरीं कल्पना सोरेन, सक्रियता के क्या हैं मायने - CM will change in Jharkhand
यह भी पढ़ें:झारखंड में कई बड़े नेताओं ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमों की जानकारी नहीं की सार्वजनिक, अब एक्शन लेगा चुनाव आयोग! - EC will take Action on Many leaders