सीतामढ़ीःलोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. मतदाताओं के उत्साह वाली ऐसी ही एक तस्वीर सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से आई है.
सीतामढ़ी में बारिश के बीच मतदान (ETV Bharat) सिर पर तौलिया-गमछा रखकर कतार में खड़े लोगः सीतामढ़ी में भी सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. इस बीच इलाके के कई हिस्सों में मौसम के बदले मिजाज का असर देखा गया और बारिश की फुहार भी पड़ी, लेकिन इस बारिश पर मतदाताओं का उत्साह भारी पड़ रहा है. बारिश के बावजूद कई बूथों पर लोगों की लंबी कतार दिख रही है. लोग सिर पर तौलिया-गमछा डालकर कतार में खड़े हैं और वोट डाल रहे हैं.
बारिश के कारण कई बूथों पर कम भीड़ः हालांकि कई मतदान केंद्रों पर बारिश की वजह से वोटिंग की रफ्तार धीमी दिखाई दे रही है. वोटिंग के लिए लोगों का कहना है कि थोड़ी देर के लिए हुई बारिश के कारण वोटिंग प्रभावित हुई है लेकिन जैसे ही बारिश खत्म होगी लोग अपना वोट डालने के लिए जरूर आएंगे.
सीतामढ़ी में सीधी टक्करःसीतामढ़ी लोकसभा सीट पर NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. NDA की ओर से यहां जेडीयू के टिकट पर विधानपरिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं महागठबंधन की ओर से आरजेडी के अर्जुन राय उन्हें चुनौती दे रहे हैं.
NDA का मजबूत किला बन चुका है सीतामढ़ीःपिछले कुछ चुनावों के नतीजों की बात करें तो सीतामढ़ी लोकसभा सीट NDA के मजबूत किले के रूप में उभरी है. NDA के घटक के रूप में जेडीयू ने सबसे पहले 1999 के लोकसभा चुनाव में लोकसभा सीट से जीत दर्ज की, हालांकि 2004 में यहां NDA की हार हुई थी लेकिन पिछले तीन चुनावों में जीतकर NDA हैट्रिक लगा चुका है और अब लगातार चौथी जीत का दावा कर रहा है.
ये भी पढ़ेंःक्या NDA का गढ़ को भेद पाएंगे महागठबंधन के 'अर्जुन'? जानिए सीतामढ़ी लोकसभा सीट का पूरा समीकरण - SITAMARHI LOK SABHA SEAT
लालू यादव के नौ बच्चे होने पर नीतीश ने फिर कसा तंज, सीतामढ़ी में जदयू प्रत्याशी के लिए मांगे वोट - lok sabha election 2024