रोहतासः बिहार के रोहतास में कभी नक्सलियों का खौफ इस कदर था कि लोग उनके डर से घरों से बाहर नहीं निकाल पाते थे. ऐसे में मतदान की बात सोचना भी बेमानी था. कभी रेड कॉरिडोर के नाम से जाने जाने वाला रोहतास जिले के सुदूर पहाड़ी इलाके में इस बार 2005 के बाद यानी 19 साल बाद पहली बार सरकारी विद्यालयों में बूथ बनाया गया है. प्रातः सात बजे से चार बजे अपराह्न तक मतदान होगा.
ग्रामीणों में खुशीः नागा टोली गांव कैमूर पर्वत शृंखला की गोद में बसा हुआ है. जहां एक बार फिर से मतदान केंद्र की स्थापना से न केवल ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी, बल्कि वे अपने अधिकारों का प्रयोग आसानी से कर सकेंगे. ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया है. इसे लोकतंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. इस नई सुविधा से गांव के बुजुर्ग, महिलाएं और युवा सभी अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी कठिनाई के कर सकेंगे.
नक्सलियों का था आतंकः इलाके में नक्सलियों का ख़ौफ था. 2005 के बाद यहां इस इलाके में मतदान नहीं हो रहा रहा था. क्योंकि उग्रवादियों का डर था. ये बाधा उत्पन्न करते थे. इसके बाद बूथ को रोहतास प्रखंड मुख्यालय में बनाया गया. यहां वोट करने के लिए काफी दूरी तय कर पहाड़ी घाटी उतर कर जाना होता था. जो काफी कष्टदायक था. वोटिंग प्रतिशत भी कम हो रहा था. पर इस बार के लोकसभा चुनाव 2024 में 19 साल बाद यहां बूथ बनाये गए हैं. गांव के लोगों में खुशी है कि पहाड़ी पर बसे आधा दर्जन भर गांवों के लोग इस बार वोट करेंगे.
मतदान को लेकर उत्साहः यह इलाका सासाराम लोकसभा क्षेत्र में आता है. यहां कुल मिलाकर 203 घर है. उरांव जनजाति के घरों की संख्या 166, यादव जाति के घरों की संख्या 30, भुइंया जाति के 5 घर तथा पासवान जाति के 3 घर हैं. 1580 फीट ऊंचाई पर बसे नागाटोली गांव प्रकृति की गोद में बसा है. पंचायत समिति सदस्य मदन उरांव, पूर्व मुखिया कृष्णा सिंह यादव ने बताया कि इस बार लोगों में मतदान को लेकर उत्साह है.
पहाड़ से उतरकर नीचे आना होता है: रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी पर चारों तरफ जंगल, पहाड़ झरने व प्राचीन ऐतिहासिक किला रोहतास गढ़ से घिरे राजस्व ग्राम रोहतास का नागाटोली टोला उरांव जन जाति बाहुल्य है. जहां से निर्माणाधीन रोहतास अधौरा मुख्य मार्ग की दूरी आठ किलोमीटर रेहल गांव के निकट है. यहां के अधिकतर लोग अपने आवश्यकता की सामग्री खरीदने या फिर इलाज के लिए सड़क मार्ग पर आने के लिए करीब 1580 फीट पहाड़ी से पैदल उतरकर नीचे आते हैं.