देवघर: जिला की तीनों विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गया. शांतिपूर्ण मतदान समाप्त होने के बाद देवघर के उपायुक्त ने बताया पूरे देवघर में कुल 1245 मतदान केंद्र पर मतदान की प्रक्रिया शाम पांच बजे तक समाप्त हुई है.
देवघर जिला में 72.46 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें देवघर विधानसभा सीट पर 65.76 प्रतिशत, मधुपुर में 75.72 और सारठ में 77.94 फीसदी वोटिंग हुई. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि इस वर्ष देवघर जिले में लोगों ने ज्यादा मतदान किया है, जो लोकतंत्र के लिए काफी सुखद है. मधुपुर में 111 बूथ संख्या पर प्रोजाइडिंग रामानंद पासवान के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की गई और देर शाम रिटर्निंग ऑफिसर के आवेदन के बाद उनके ऊपर नियम संगत अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.
वहीं मतदान करने पहुंचे मतदाताओं में भी इस वर्ष उत्साह देखने को मिला. देवघर विधानसभा क्षेत्र के शहरी इलाकों से भी लोगों ने जमकर मतदान किया. पोलिंग समाप्त होने तक कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं देखने को मिली. पूरे जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान समाप्त हुआ है. जिला प्रशासन की तरफ से जारी किए गए मतदान के आंकड़े में भी बढ़ोतरी हो सकती है. क्योंकि जो लोग पांच बजे शाम तक लाइन में लगे थे. उनके मतदान को अभी आंकड़े में नहीं जोड़ा गया है.