झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मतदाताओं के उत्साह के आगे चिलचिलाती गर्मी भी हारी, भीषण गर्मी में भी घंटों खड़े रहे कतार में, बूढ़ा पहाड़ से सटे इलाके में भी दिखा उत्साह - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Fifth phase of voting in Latehar. लातेहार जिले में लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर मतदाताओं का उत्साह चरम पर दिखा. शहरी क्षेत्र की बात ही छोड़िए यहां बूढ़ा पहाड़ से सटे हुए इलाकों में भी मतदाताओं का उत्साह चरम पर था. मतदाताओं के उत्साह के आगे चिलचिलाती गर्मी भी हार मान गई. शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी पड़ने के बावजूद मतदाता कतारबद्ध तरीके से मतदान के लिए खड़े रहे.

voting in heat in Latehar
लातेहार के सेरक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े मतदाता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 20, 2024, 5:18 PM IST

Updated : May 20, 2024, 5:34 PM IST

लातेहार: जिले में सोमवार को मतदान के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को गर्मी से बचने के लिए टेंट की व्यवस्था की गई थी. परंतु मतदाताओं की भीड़ इतनी अधिक हो गई थी कि कई मतदान केंद्रों पर टेंट भी छोटा पड़ गया था. इसके बावजूद मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई. भीषण गर्मी के बाद भी मतदाता चिलचिलाती धूप में मतदान के लिए खड़े रहे और अपनी बारी का इंतजार करते रहे. मतदाताओं के इस उत्साह को देखकर लोग यह भी कहते दिखे कि मतदाताओं के उत्साह के आगे भीषण गर्मी भी हार गई.

शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक देखी गई मतदाताओं की भीड़

मतदान केंद्रों में मतदाताओं के भीड़ का आलम यह था कि सभी मतदान केंद्र में मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई थी. चाहे बात शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्र का किया जाए या फिर ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्र की बात हो, सभी केंद्र में मतदाताओं की भीड़ देखी गई. बूढ़ा पहाड़ के नजदीक इलाकों में स्थित अति सुदूरवर्ती मतदान केंद्र में भी मतदाताओं की भीड़ काफी अधिक देखी गई.

बूढ़ा पहाड़ से सटे बन्दुआ मतदान केंद्र पर मतदाताओं का दिखा उत्साह (ईटीवी भारत)

बूढ़ा पहाड़ से सटे बंदुआ मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भारी भीड़ थी. इस मतदान केंद्र पर बूढ़ा पहाड़ के तिसिया समेत आसपास के अन्य गांव के मतदाता का मतदान केंद्र यहां बनाया गया था. इसी प्रकार चेतमा गांव में स्थित मतदान केंद्र पर भी मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गई यह इलाका भी बूढ़ा पहाड़ से सटा हुआ है. वहीं जिले के मनिका प्रखंड अंतर्गत बिजलीदाग गांव के मतदान केंद्र में दोपहर 1 बजे तक ही लगभग 60% मतदाता मतदान कर चुके थे.

बूढ़ा पहाड़ के निकट स्थित चेतमा मतदान केंद्र पर लगी भीड़ (ईटीवी भारत)

वही चंदवा प्रखंड के सेरक मतदान केंद्र में दो मतदान केंद्र बनाए गए थे और दोनों मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई थी. हालांकि बालूमाथ प्रखंड के बालू गांव स्थित मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए टेंट की व्यवस्था नहीं थी. इसके बावजूद यहां मतदाताओं की भीड़ काफी अधिक देखी गई. लातेहार सदर प्रखंड के सबानो गांव के मतदान केंद्र में दोपहर 3:00 बजे भी मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई थी. इस मतदान केंद्र में 1100 से अधिक वोटर हैं. मतदाताओं का कहना था कि यहां धीमी गति से मतदान हो रहा है. इसी कारण मतदाता लाइन में खड़े हैं. तेज धूप होने के बाद भी मतदाताओं का उत्साह चरम पर था.

डीसी एसपी दिन भर लेते रहे व्यवस्था की जानकारी

इधर, लातेहार डीसी गरिमा सिंह और एसपी अंजनी अंजन पूरे दिन व्यवस्था की जानकारी लेते रहे. अधिकारियों को जहां भी कुछ सूचना मिल रही थी, वहां तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जा रही थी. इसी का परिणाम रहा कि मतदाताओं को मतदान में ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा. प्रशासनिक व्यवस्था से मतदाता भी प्रसन्न नजर आए.

ये भी पढ़ें-

जिस चिलखारी में नक्सलियों ने ली थी 20 की जान, वहां जनप्रतिनिधियों से नाउम्मीदी के बीच लोगों ने किया खुलकर मतदान - Lok Sabha Election 2024

झारखंड में पांचवें चरण में तीन सीटों पर मतदान, जानिए किन दिग्गजों ने की वोटिंग - lok sabha election 2024

लातेहार डीसी और एसपी ने डाला वोट, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में मतदाताओं का उत्साह देख हुए खुश - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 20, 2024, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details