जयपुर. "युवा समाज में सकारात्मक बदलाव के अग्रदूत होते हैं. यही कारण है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भी युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है. इसलिए युवा ना केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करें." यह कहना है अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयपुर पूर्व और मालवीय नगर की सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुमन पंवार का. वो रविवार को सेन्ट्रल पार्क में सतरंगी सप्ताह के तहत पीले रंग की थीम पर आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया.
रैली में सैकड़ों एनसीसी कैडेट और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया. मालवीय नगर के 200 से ज्यादा बीएलओ और सुपरवाइजर भी उनके साथ थे. सभी ने हाथों में मतदान जागरूकता के संदेशों की तख्तियां लेकर आमजन से 19 अप्रैल को मताधिकार के प्रयोग की अपील की. सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत रैली सेंट्रल पार्क के गेट नंबर 2 से अंबेडकर सर्किल तक पहुंची, इसके बाद राजस्थान हाई कोर्ट, शासन सचिवालय, महालेखाकार राजस्थान और इनकम टैक्स ऑफिस के सामने से होते हुए वापस सेंट्रल पार्क गेट नंबर 2 पर आकर खत्म हुई.