हजारीबाग: झारखंड विधानसभा चुनाव में 'युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति' इस बात का ख्याल रखते हुए निर्वाचन आयोग फर्स्ट टाइम वोटरों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही है. संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार ने युवा पीढ़ी वोटरों को लुभाने के लिए गाना लिखा है. बुधवार को वह गाना सोशल मीडिया से लेकर कई कार्यक्रम में धूम मचा रहा है. इस गाने पर लोग थिरकते हुए भी नजर आ रहे हैं.
गाने की बोल हैं- 'मोर 18 साल हो गई रे' यह एक ऐसी धुन है जो झारखंड के सभी इलाकों में सुनने को मिलता है. इसी धुन को आधार बनाकर राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त सचिव सुबोध कुमार ने गाना लिखा है. यह गाना आज झारखंड में धूम मचा रहा है, लोग इस गाना में थिरकते हुए दिख रहे हैं. इस गीत के जरिए संयुक्त सचिव सुबोध कुमार ने 18 साल के वोटरों से अपील किये हैं कि वह अपना मत अवश्य दें और लोकतंत्र की नींव रखने में अपनी अहम भूमिका निभाएं. सुनिए इस गाने के क्या हैं बोल.
झारखंड में कुल वोटरों की संख्या 2 करोड़ 57 लाख, 78 हजार, 149 है. इस बार 18 से 19 वर्ष के 10 लाख 74 हजार 732 मतदाता हैं. जिसमें से 4 लाख 80 हजार 760 लड़के, 5 लाख 93 हजार 959 लड़कियां और 13 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. हजारीबाग की बात की जाए तो इस जिला में पहली बार मतदान में हिस्सा लेने वाले 18 से 19 आयु वर्ग के 42 हजार 578 नये मतदाता हैं.