रायगढ़ :छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण 7 मई को है. चुनाव से पहले राज्य निर्वाचन आयोग तीसरे चरण में शामिल जिलों में मतदाता जागरुकता अभियान चला रही है. इसी कड़ी में रायगढ़ में स्वीप कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया.साइकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया. साथ ही यह आह्वान किया गया कि 7 मई को सभी लोग शत प्रतिशत मतदान करके अपनी भागीदारी सुनिश्चि करें.
शत प्रतिशत मतदान की अपील : आपको बता दें कि 7 मई को जिले में होने वाले मतदान में सौ फीसदी भागीदारी के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है. स्वीप कार्यक्रम के तहत ही साइकिल रैली का आयोजन किया गया. साइकिल रैली को सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव ने कहा कि सभी मतदाताओं को 7 मई को होने वाले मतदान में जरुर हिस्सा लेना चाहिए. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में साइकिल रैली का नेतृत्व सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी जितेन्द्र यादव ने किया. इस दौरान आयुक्त नगर निगम सुनील कुमार चंद्रवंशी भी मौजूद थे.