बेतिया: बिहार के बेतिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. अधिक से अधिक लोग मतदान के दिन घर से निकले और अपने मत का प्रयोग करें इसके लिए स्वीप के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया. नोडल स्वीप कोषांग पदाधिकारी कमला कान्त त्रिवेदी ने बताया कि मतदाता केंद्र में तरह-तरह के सुविधा भी इस बार मतदाताओं के लिए दी जाएगी.
छात्राओं ने ली शपथः नोडल स्वीप कोषांग पदाधिकारी ने बताया कि "आज संत टेरेसा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के उच्च वर्ग की छात्राओं ने पेंटिंग के माध्यम से बताया गया है कि वोट का क्या महत्व है. अपने अधिकारों को मतदाता जाने. वोट करना बेहद जरूरी है. इन छात्राओं ने समारोह में शपथ लेते हुए कहा कि हम सभी अपने आसपास के सगे संबंधी सहित पड़ोसियों को अधिक से अधिक जागरूक करते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे."
मतदाताओं को दी जाएगी सुविधाः बता दें कि 25 मई को मतदान होना है. प्रशासन ने भी इसकी तैयारी कर रखी है. गर्मी को देखते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के निर्देशानुसार जहां धूप का ज्यादा प्रभाव हो रहा हो वैसे सभी मतदान केंद्रों पर शामियाना, पंडाल आदि की सुविधा के साथ-साथ शुद्ध शीतल पेयजल और दिव्यांग के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाएगी. मतदाता को किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा.