दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मिजोरम के राज्यपाल नियुक्त होने के बाद पहली बार गाजियाबाद पहुंचे वीके सिंह, बोले- जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे - FORMER GENERAL VK SINGH

मिजोरम के राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी के सिंह 2014 से 2024 तक 10 साल गाजियाबाद के सांसद रहे हैं.

मिजोरम के राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी के सिंह
मिजोरम के राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी के सिंह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 26, 2024, 5:18 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः मिजोरम के गवर्नर नियुक्त होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और 2014 से 2024 तक गाजियाबाद के सांसद रहे वीके सिंह गुरुवार को गाजियाबाद स्थित अपने आवास पर पहुंचे. राज्यपाल नियुक्त होने के बाद पहली बार वीके सिंह के गाजियाबाद पहुंचने पर समर्थकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. बड़ी संख्या में लोग वीके सिंह से उनके गाजियाबाद स्थित आवास पर मुलाक़ात करने पहुंचे. भाजपा के वरिष्ठ नेता सिंह से मुलाकात करने पहुंचे.

इस दौरान वीके सिंह ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने आज के हालात को देखते हुए मिजोरम के राज्यपाल की जिम्मेदारी दी है. मिजोरम की सीमा म्यांमार और बांग्लादेश से लगती है. हमारे पड़ोस में जो हालात हैं उसको देखते हुए शायद ये जिम्मेदारी दी गई है. हमारी कोशिश होगी की जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाया जाए. नेतृत्व क्या चाहता है? क्या उनकी हिदायत है? वहां पर जो लोग हैं, उनकी क्या आकांक्षाएं हैं. इन सब को देखकर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद उनका परिवार है और गाजियाबाद से हमेशा उनका नाता जुड़ रहेगा. यहां से ऐसा रिश्ता जुड़ चुका है जो कभी भी नहीं टूट सकता.

मिजोरम के राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी के सिंह (ETV Bharat)

गाजियाबाद से 10 साल सांसद रहे: 2014 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गाजियाबाद लोकसभा सीट से वीके सिंह ने चुनाव लड़ा और रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी वीके सिंह ने रिकॉर्ड वोटों से जीत का परचम लहराया. मोदी सरकार में वीके सिंह ने केंद्रीय राज्य मंत्री का कार्यभार भी संभाला. 2024 के लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद लोकसभा सीट से भाजपा ने अतुल गर्ग को टिकट दिया था.

24 मार्च 2024 को वीके सिंह ने एक्स पोस्ट कर लिखा था, "मैंने सैनिक के रूप में इस राष्ट्र की सेवा में अपना सारा जीवन समर्पित किया है. पिछले 10 वर्षों से, मैंने गाजियाबाद को एक विश्व स्तरीय शहर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है. इस यात्रा में, देश और गाजियाबाद के नागरिकों के साथ-साथ भाजपा के सदस्यों का जो विश्वास और प्रेम मुझे प्राप्त हुआ है, उसके लिए मैं आभारी हूं. यह भावनात्मक बंधन मेरे लिए अमूल्य है. इन भावनाओं के साथ, मैंने एक कठिन, परंतु विचारपूर्ण निर्णय लिया है. मैं 2024 के चुनावों में नहीं लड़ूंगा यह निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था, परंतु मैंने इसे अपने दिल की गहराइयों से लिया है. मैं अपनी ऊर्जा और समय को नई दिशाओं में ले जाना चाहता हूँ, जहां अपने देश की सेवा अलग तरीके से कर सकूं. इस यात्रा में आपके साथी रहने के लिए मैं आप सब को दिल से धन्यावाद देता हूँ. आपके प्यार, समर्थन और विश्वास ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है. आगे भी, मैं देश और सब नागरिकों के प्रति अपनी सेवा जारी रखूंगा, बस एक नए रूप में.

ये भी पढ़े :

ABOUT THE AUTHOR

...view details