नई दिल्ली: विवेक विहार बेबी केयर अस्पताल में हादसे में मृत नवजात बच्चों की पोस्टमार्टम में मौत की वजह सामने आ गई है . सूत्रों के मुताबिक नवजात की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. इसके अलावा कुछ बच्चों के शरीर पर जलने के निशान भी पाए गए हैं . इससे साफ है कि आग की लपटें बच्चों के वार्ड तक भी पहुंच गई थी.
घटना के तुरंत बाद की तस्वीर भी ईटीवी के पास है जिससे भी साफ हुआ है कि अस्पताल में आग लगने के बाद जब रेस्क्यू टीम अस्पताल के अंदर, बच्चों के वार्ड तक पहुंची तो पूरे वार्ड में धुएं का गुबार भरा हुआ था. रेस्क्यू टीम को बच्चों तक पहुंचने में भी दिक्कतें हो रही थी. उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था.
आपको बता दे कि सभी 7 नवजात के शवों का पोस्टमार्टम रविवार को दिलशाद गार्डन के जीटीबी अस्पताल में कराया गया था. पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट आ गई है. हालांकि फाइनल रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
बता दें कि शनिवार रात तकरीबन 11.30 बजे विवेक विहार इलाके स्थित बेबी केयर अस्पताल में आग लगी थी. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया. अस्पताल में भर्ती सभी 12 नवजात नबच्चों को निकाल कर दूसरे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सात बच्चों को मृत घोषित कर दिया.