छिंदवाड़ा:सांसद विवेक बंटी साहू ने लोकसभा में रेलवे संशोधन विधेयक पर समर्थन करते हुए अपनी बात रखी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के कार्यकाल में रेलवे की उपलब्धियां पर विस्तार से चर्चा की और रेलवे की उपलब्धियां गिनाई. इसके अलावा उन्होंने रेलवे विधेयक पर अपना समर्थन करते हुए कहा कि 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे को नई दिशा प्रदान की है.
दादाधाम एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने की मांग
छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने लोकसभा में चर्चा के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र की रेलवे से संबंधित समस्याएं भी उठाई. उन्होंने छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर और सागर होते हुए रेलवे लाइन बिछाई जाने की मांग रखी. उन्होंने कहा, अगर यह रेल लाइन बिछाई जाती है, तो दक्षिण भारत से उत्तर भारत तक आने वाले यात्रियों का सफर 120 किलोमीटर कम होगा, साथ ही रेलवे का करोड़ों रुपए और 3 घंटे से ज्यादा का समय बचेगा.
साथ ही उन्होंने कोरोना काल के दौरान बंद हुई पांढुर्णा से खंडवा तक 'दादाधाम एक्सप्रेस' को फिर से शुरू करने की मांग की. छिंदवाड़ा सांसद ने कहा, "दादाधाम के लाखों भक्त हैं और उनकी दादा जी में बड़ी श्रद्धा है. इसलिए पांढुर्णा से खंडवा तक दादाधाम एक्सप्रेस फिर से प्रारंभ की जाए."