कानपुर:शहर के चकेरी थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा नगर में एक वाइजर फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना दमकल विभाग के कर्मियों को मिली तो फौरन ही कर्मी फायर ब्रिगेड लेकर मौके पर पहुंच गए, पर जब कर्मियों ने आग की लपटों और धुएं के गुबार को देखा तो उनके पसीने छूट गए. फौरन ही कर्मियों ने अपने वरिष्ठ अफसरों को जानकारी दी, जब जाकर फायर स्टेशन फजलगंज, मीरपुर व किदवई नगर से फायर टेंडर मंगाए गए. कृष्णा नगर स्थित वाइजर फैक्ट्री में आग की सूचना पूरे शहर में फैल गई. लोग एक दूसरे से फोन पर जानकारी ले रहे थे. कृष्णा नगर के जिस मोहल्ले में आग लगी थी, वहां लोग घरों से बाहर निकलकर चौराहे पर पहुंच गए थे. होली के अगले दिन ही घटना हुई थी, ऐसे में अधिकतर लोग छुट्टी होने की वजह से घरों पर ही थे।
धू-धूकर जल उठी वाइजर फैक्ट्री, धुएं से इलाके में मच गई दहशत - Visor factory burnt - VISOR FACTORY BURNT
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा नगर में एक वाइजर फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना दमकल विभाग के कर्मियों को मिली तो फौरन ही कर्मी फायर ब्रिगेड लेकर मौके पर पहुंच गए, पर जब आग की लपटों और धुएं के गुबार को देखा तो उनके पसीने छूट गए.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 26, 2024, 11:01 PM IST
पहले तल से कर्मियों ने हटाए तीन सिलेंडर, न हटाते तो बड़ा हादसा हो जाता:कृष्णा नगर में जब दमकल विभाग के कर्मी पहुंचे तो उन्होंने पहुंचते ही देखा, कि भूतल व प्रथम तल में आग की लपटों के चलते फैक्ट्री के अंदर जाना संभव नहीं है. फिर भी कुछ कर्मियों ने साहस दिखाते हुए भूतल से ही पहले तल तक पहुंचने की योजना बनाई. इसके बाद जब कर्मी पहले तल पर पहुंचे तो वहां तीन गैस सिलेंडर रखे हुए थे. मुस्तैदी के साथ कर्मियों ने तीनों सिलेंडर हटाए. कर्मियों का कहना था कि अगर आग सिलेंडर तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
सीएफओ दीपक शर्मा ने कहा कि कृष्णा नगर स्थित वाइजर फैक्ट्री में लगी आग ने पसीने छुड़ा दिए. जाबांज कर्मियों ने समय से आग पर काबू पा लिया और अपने साहस का परिचय दिया. आग से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.
यह भी पढ़ें :होली पर दर्दनाक हादसा : बाइक में ट्रक ने मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौके पर मौत, बाद में बेटी ने भी तोड़ा दम - Road Accident In Kanpur