छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साय सरकार का अजब गजब फरमान, एक अधिकारी को दो मेडिकल कॉलेज में अलग अलग जिम्मेदारी, आदेश बना चर्चा का विषय - Strange order of Sai Government

छत्तीसगढ़ की साय सरकार में जारी हुआ एक आदेश चर्चा का विषय बन गया है. इस अजब गजब आदेश को पढ़कर आप भी हैरत में पड़ जायेंगे, क्योंकि इस आदेश का परिपालन किसी इंसान के लिए तो संभव नहीं हो सकता. हां सुपर नेचुरल पावर अगर किसी के पास हो, तो वह जरूर इस फरमान पर ड्यूटी कर सकेगा. कांग्रेस नेता इस आदेश को साय सरकार का सांय सांय वाला काम बता कर तंज कस रहे हैं. जबकि भाजपा ने इसे सरकार से अलग मेडिकल कालेज का विभागीय मामला बताया है.

STRANGE ORDER OF SAI GOVERNMENT
साय सरकार का ये कैसा फरमान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 28, 2024, 10:58 PM IST

Updated : May 31, 2024, 5:04 PM IST

स्वास्थ्य विभाग का अजीब फरमान (ETV BHARAT)

सरगुजा : असल में आदेश यह है कि एक महिला चिकित्सक को एक साथ 400 किलोमीटर की दूरी में स्थित अलग अलग मेडिकल कॉलेज में पदस्थ रहना है. ऐसे में हर दिन कोई व्यक्ति अपने एक कार्यालय से 400 किलोमटीर दूर कार्यालय तक का सफर कैसे तय करेगा और दोनों जगह कैसे ड्यूटी कर सकेगा. क्योंकि पहला कार्यालय राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर है और दूसरा कार्यालय यहां से 400 किलोमीटर दूर दुर्ग शहर का चंदू लाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज है. साय सरकार ने 27 मई को एक आदेश जारी कर एक शासकीय मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर की तैनाती दो जगहों पर की है.

साय सरकार का जारी आदेश (ETV BHARAT)

एक साथ दो कॉलेज में दे दी जिम्मेदारी : अम्बिकापुर का यह मेडिकल कॉलेज पहले से ही मेडिकल कॉलेज फैकल्टी की कमी से जूझ रहा है. हाल ही में एनएमसी ने फैकल्टी की कमी के कारण 3 लाख का जुर्माना करते हुए मान्यता रद्द करने की चेतावनी भी दी है. इस बीच शासन से आदेश जारी किया है, जिसके तहत अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉसेपिटल के एनाटॉमी विभाग की एचओडी डॉ. रंजना सिंह आर्या को अपने मूल पदस्थापना के साथ ही चंदू लाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का अधिष्ठाता भी बनाया गया है. साय सरकार की तरफ से यह अस्थाई आदेश जारी किया गया है. जब से यह आदेश जारी हुआ है तब से यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

दोनों मेडिकल कॉलेज के बीच 400 किलोमीटर की दूरी : इस आदेश के मुताबिक अब उन्हें अम्बिकापुर के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और दुर्ग के चंदू लाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज दोनों जगह पर ड्यूटी करनी है, जो एक इंसान के लिए संभव ही नहीं है. क्योंकि दोनों मेडिकल कॉलेज के बीच में 400 किलोमीटर की दूरी है. इधर पहले ही कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें एनएमसी के हेड काउंटिंग में अपने कॉलेज में दर्शाया है. ऐसे में उनकी गिनती चंदू लाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में नहीं हो पाएगी. इस आदेश के बाद अधिकारी भी दुविधा में फंस गए हैं कि आखिर वे दो स्थानों पर एक साथ काम कैसे कर पाएंगी.

"शासन से एक आदेश प्राप्त हुआ है. जिसमें हमारे यहां एनॉटामी विभाग की हेड डॉक्टर रंजना सिंह आर्या को अपने वर्तमान पदों के साथ चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता के पद पर पदस्थ किया गया है. इस विषय पर शासन से मार्गदर्शन मांगा गया है." - डॉ आर मूर्ति, डीन, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज

आदेश को लेकर राजनीति शुरू : अब इस आदेश को लेकर राजनीति भी जोर पकड़ रही है. कांग्रेस के युवा नेता हिमांशु जायसवाल ने इस संबंध में साय सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, "यह आदेश साय सरकार के सांय सांय चलने के कारण जारी हुआ है. नेताओं के बढ़ावे में अधिकारी बिना कुछ सोचे समझे आदेश जारी कर रहे हैं. इस तरह के आदेश पर कोई इंसान कैसे डयूटी कर सकता है.

"एक दिन में 400 किलोमीटर की दूरी तय करना और दायित्व भी निभाना. यह तो कोई सुपर नेचुरल पावर वाला व्यक्ति ही कर सकेगा." - हिमांशु जायसवाल, युवा कांग्रेस नेता

कांग्रेस के इन आरोपों पर बीजेपी ने भी पटलवार किया है. बीजेपी नेता जितेंद्र सोनी ने कहा, "ये मामला सीधे सरकार का नहीं है. कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद हैं. ये डीएमई का विभागीय मसला है. अगर वाकई कोई चूक हुई है तो संबंधित डॉक्टर को स्वास्थ्य मंत्रायल के संज्ञान में लाना चाहिए, उसका निराकरण होगा."

अब देखना होगा कि इस आदेश के संबंध में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन द्वारा शासन से मार्गदर्शन मांगने पर क्या समाधान निकलता है. फिलहाल यह आदेश लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

छत्तीसगढ़ की दिलचस्प प्रेम कहानी, ऑनलाइन गेम खेलते गुजरात के छोरे को कांकेर की लड़की से हुआ प्यार, 1400 किमी दूर गांव आया प्रेमी पहुंचा अस्पताल - Kanker Unique Love story
छात्रा को कॉल, 'हैलो...तेरे दोस्त ने लोन की किस्त नहीं चुकाई तो न्यूड फोटो कर दूंगा वायरल', मचा हड़कंप - Loan App Gang
चाहे लॉरेंस बिश्नोई हो या फॉरेंस बिश्नोई ठोका जाएगा भैया: डिप्टी सीएम विजय शर्मा - Encounter Lawrence Bishnoi Gang
Last Updated : May 31, 2024, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details