छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अयोध्या में विष्णुदेव साय कैबिनेट, रामलला को शिवरीनारायण के बेर, विष्णु भोग चावल और सीताफल का चढ़ावा - Vishnudeo Sai Cabinet In Ayodhya

Vishnudeo Sai Cabinet In Ayodhya विष्णुदेव साय कैबिनेट रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंची है. रायपुर एयरपोर्ट पर जय श्रीराम के नारे के साथ छत्तीसगढ़ के सभी कैबिनेट मंत्री अयोध्या रवाना हुए.

Vishnudeo Sai Cabinet In Ayodhya
अयोध्या में विष्णुदेव साय कैबिनेट (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 13, 2024, 1:50 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 3:00 PM IST

रामलला को ननिहाल से तोहफा (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर:छत्तीसगढ़ केमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कैबिनेट रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंची है. प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए पूरी साय कैबिनेट अपने साथ माता शबरी की पवित्र धरती शिवरीनारायण से बेर फल की टोकरी और नदी का जल लेकर गई है. इसके अलावा प्रदेश के अलग अलग जिलों से विष्णुभोग चावल, प्रभु के लिए कोसा वस्त्र, कारी लड्डू, अनरसा और सीताफल सहित अन्य सामग्री भी रामलला को भेंट करने ले जाया गया है.

अयोध्या में विष्णुदेव साय कैबिनेट (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ के मंत्री का अयोध्या दौरा: जय श्री राम की जयकारे के साथ साय मंत्रिमण्डल के सभी सदस्य रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए रवाना हुए. एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि कैबिनेट के सभी सदस्य अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम से छत्तीसगढ़ की खुशहाली की प्रार्थना करेंगे. राम जी को अति प्रिय शिवरीनारायण के बेर भी प्रभु को अर्पण किया जाएगा.

अयोध्या धाम जा रहे हैं भगवान राम के दर्शन करने. छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए प्रभु राम से प्रार्थना करेंगे. छत्तीसगढ़ के बेर काफी प्रसिद्धा है. भगवान श्रीराम ने अपने वनवास काल में माता शबरी के झूठे बेर खाए थे. वहां के बेर भी ले जा रहे हैं. शिवरीनारयण नदी का जल भी अयोध्या ले जा रहे हैं. महुआ का फल भी ले जा रहे हैं. रामलला से छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए प्रार्थना करेंगे.- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

राम कथा से संबंधित चीजों का रामलला को चढ़ावा: छत्तीसगढ़ कैबिनेट की तरफ से अयोध्या रामलला के लिए तैयार की गई उपहार की थाली पर नजर डाले तो इसमें रखी सभी चीजें राम कथा से संबंधित हैं. चाहे शबरी के बेर हो, विष्णु भोग चावल या फिर सीताफल, इन सबसे प्रभु के छत्तीसगढ़ प्रवास का दिव्य स्मरण होता है.

कवर्धा में डायरिया का कहर, डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे प्रभावित गांव, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश - Diarrhea In Kawardha
1 क्विंटल वजन वाले अफ्रीकन बकरे से पशु पालक अब लखपति नहीं करोड़पति बनेंगे - Earning From African Goat
छत्तीसगढ़ के ज्यादातर इलाकों में आज बारिश, सरगुजा, बिलासपुर, बस्तर में हैवी रेन - RAINING IN CHHATTISGARH
Last Updated : Jul 13, 2024, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details