रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों को नमन किया. सीएम साय ने कहा कि देश उन बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेगा, जिनकी वीरता और अदम्य साहस ने राष्ट्र की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा.
"वीर जवानों का साहस देश सेवा की देता है प्रेरणा": मुख्यमंत्री साय ने कहा कि वीर जवानों की शहादत देश की सुरक्षा और संप्रभुता के प्रति उनके अटूट समर्पण का प्रमाण है. देश की अस्मिता और संप्रभुता सर्वोपरि है और इसके लिए बलिदान देने वाले वीर जवानों का साहस हम सभी को देश सेवा की प्रेरणा देता है.
पुलवामा आतंकी हमले में देश की रक्षा के लिए शहीद हुए सभी वीर जवानों को शत्-शत् नमन। pic.twitter.com/lreM47B39C
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 14, 2025
राष्ट्र की रक्षा के लिए सतत तत्पर रहने वाले सभी सैनिकों को हम सादर नमन करते हैं और उनके अदम्य साहस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं : विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
डिप्टी सीएम ने भी दी श्रद्धांजलि : वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी पुलवामा आतंकी हमले में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को पुलवामा हमले की बरसी पर श्रद्धांजलि दी है.
पुलवामा आतंकी हमले में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को पुलवामा हमले की बरसी पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/NrPImhrewL
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) February 14, 2025
रमन सिंह ने किया नमन : छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा है कि राष्ट्र सभी बलिदानियों की अदम्य वीरता और बलिदान को सदैव याद रखेगा. उनकी शहादत हमें देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाती है.
पुलवामा हमले में शहीद मां भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 14, 2025
राष्ट्र उन सभी बलिदानियों की अदम्य वीरता और बलिदान को सदैव याद रखेगा। उनकी शहादत हमें देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाती है।
जय हिंद।#PulwamaAttack pic.twitter.com/uvtxARE82g
ओपी चौधरी ने शहीदों को किया नमन : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सभी वीर जवानों के अद्वितीय साहस, शौर्य और बलिदान को नमन किया है. ओपी चौधरी ने कहा है कि उनके त्याग और समर्पण ने देश की सुरक्षा को मजबूत किया और उनका बलिदान हमेशा देशवासियों के दिलों में जीवित रहेगा.
14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सभी वीर जवानों के अद्वितीय साहस, शौर्य और बलिदान को सादर नमन। उनके त्याग और समर्पण ने देश की सुरक्षा को मजबूत किया और उनका बलिदान हमेशा देशवासियों के दिलों में जीवित रहेगा।#PulwamaAttack #PulwamaTerrorAttack pic.twitter.com/dTjP48Tvob
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) February 14, 2025